सभी वक्ताओं ने जिले के सभी पत्रकारों को प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, आज के इस कठिन दौर में लोगों तक सच्ची एवं जरूरी सूचनाएं पहुंचाने के लिए पत्रकार अपने जीवन की परवाह किए बगैर कार्य कर रहे हैं ऐसे में पत्रकारों को सम्मानित करना खुद के लिए भी एक गौरवान्वित करने वाला क्षण है.
- रेड क्रॉस के पॉलीक्लिनिक परिसर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के पदाधिकारी रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं रेडक्रॉस बक्सर शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह एवं सदस्यों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद जायसवाल, आपदा प्रबंधन के डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राज ऋषि राय, अमरनाथ ओझा, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक धनंजय सिंह, समाजसेवी प्रमोद कुमार अग्रवाल, जदयू नेता संजय सिंह, प्रोफेसर आरपी मिश्रा, गणेश कुमार के साथ साथ कई लोग मौजूद रहे.
मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पत्रकार समाजसेवी तथा रेडक्रास के पदाधिकारी डॉ. शशांक शेखर को सम्मानित करते हुए कहा कि, बेबाक लेखनी के लिए जाने जाने वाले डॉ. शशांक बक्सर के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में भी सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. दूसरों की मदद करने के लिए वह सदैव आगे रहते हैं. सभी वक्ताओं ने जिले के सभी पत्रकारों को प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, आज के इस कठिन दौर में लोगों तक सच्ची एवं जरूरी सूचनाएं पहुंचाने के लिए पत्रकार अपने जीवन की परवाह किए बगैर कार्य कर रहे हैं ऐसे में पत्रकारों को सम्मानित करना खुद के लिए भी एक गौरवान्वित करने वाला क्षण है.
0 Comments