सदर विधायक ने संगठन के संयोजक गोविंद जायसवाल तथा तमाम सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए जिस तरह से यह संगठन कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ है.
- सदर विधायक के हाथों हुआ शुभारंभ
- मौजूद रहे तमाम प्रबुद्ध जन व सामाजिक कार्यकर्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिला विकास सेवा संस्थान के जिला कार्यालय का उद्घाटन रविवार को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर महिला विकास सेवा संस्थान के तमाम सदस्य तथा कई सामाजिक लोग मौजूद रहे. सदर विधायक ने संगठन के संयोजक गोविंद जायसवाल तथा तमाम सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए जिस तरह से यह संगठन कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ है.
मौके पर मौजूद वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद डॉ निसार अहमद ने कहा कि संस्था के द्वारा सदैव शोषित, पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कार्य किया जाता है जो कि बेहद सराहनीय है. कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद वैदेही शरण श्रीवास्तव, संतोष पांडेय अमरनाथ पांडेय, शुभम तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments