यह तय किया कि जब तक सरकार स्तर पर किराये का रिवीजन नहीं हो जाता तब तक वर्ष 2018 में निर्धारित यात्री किराए में 20 फीसद की बढ़ोतरी की जा सकती है. क्योंकि सरकारी बसों के किराए में 20 फीसद तक वृद्धि की गई है, ऐसे में जब तक निजी बसों के किराये का निर्धारण नहीं होता तब तक उसी दर पर निजी बसों अथवा अन्य सवारी गाड़ियों के संचालक भी यात्रियों से किराया वसूल करेंगे.
- डीएम ने लिया संज्ञान, डीटीओ ने बुलाई परिवहन संघ की बैठक, दिए निर्देश
- जिला परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने बढ़ती महंगाई का दिया हवाला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यात्री वाहनों के द्वारा मनमाना किराया वसूलने की बात सामने आने पर जिला पदाधिकारी अमन समीर ने संज्ञान लिया है. उनके निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के द्वारा जिला परिवहन संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की और यह तय किया कि जब तक सरकार स्तर पर किराये का रिवीजन नहीं हो जाता तब तक वर्ष 2018 में निर्धारित यात्री किराए में 20 फीसद की बढ़ोतरी की जा सकती है. क्योंकि सरकारी बसों के किराए में 20 फीसद तक वृद्धि की गई है, ऐसे में जब तक निजी बसों के किराये का निर्धारण नहीं होता तब तक उसी दर पर निजी बसों अथवा अन्य सवारी गाड़ियों के संचालक भी यात्रियों से किराया वसूल करेंगे. बक्सर जिला परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा कि जिस प्रकार से वर्ष 2015 से अब तक मोटर पार्ट्स तथा परिवहन विभाग के टैक्स तथा डीजल आदि की कीमतों में खासा बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में किराये में 20 फीसद बढ़ोतरी कर यात्रियों से वसूला जा रहा है. फिर भी बढ़ती महंगाई की तुलना में देखा जाए तो किराये में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.
दरअसल, चौसा-बक्सर राजपुर-बक्सर, मोहनिया-बक्सर समेत जिले के तमाम रूटों पर चल रही यात्री बसों तथा अन्य सवारी वाहनों में संचालकों के द्वारा मनमाना भाड़ा वसूलने की शिकायत यात्रियों के द्वारा की जा रही थी. यात्रियों ने बताया था कि बक्सर से मोहनिया का किराया 80 रुपये जबकि कोचस का 70 रुपये वसूला जा रहा है. जबकि बक्सर से 45 किलोमीटर दूर कोचस तक का किराया एक साल पहले 35 से 40 रुपये लगता था वहीं, तकरीबन 10 से 15 किलोमीटर की दूरी के चौसा का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. इतना ही नहीं इसी रुट पर चलने वाली वाली मां सरस्वती बस संचालक के द्वारा मनमाना भाड़ा नहीं देने पर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी करने की बात सामने आयी थी.
आम लोगों को हो रही इस असुविधा की जानकारी मिलने पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और तुरंत ही जिला परिवहन पदाधिकारी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा परिवहन संघ के पदाधिकारियों तथा बस एवं अन्य यात्री वाहन संचालकों से वार्ता कर उन्हें निर्धारित किराया वसूलने का निर्देश दिया गया.
इसलिए नहीं करा पा रहे हैं किराये का प्रकाशन:
जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि यात्री वाहन के किराये का निर्धारण अब तक नहीं हो सका है ऐसे में बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर यात्री किराया दर्शाते हुए वॉल पेंटिंग भी नहीं कराई जा सकी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में जो दरें तय थी उसी के आधार पर यात्री वाहन का किराया अब तक लिया जा रहा था लेकिन, मार्च 2021 में जिले एवं दूसरे जिलों के परिचालित बसों व यात्री वाहनों के मार्ग की दूरी के अनुसार किराये में वर्तमान परिस्थितियों के आलोक में किराया निर्धारण हेतु प्रस्ताव विभाग को जिला पदाधिकारी के माध्यम से अग्रसारित किया गया था लेकिन, अब तक किराया निर्धारण नहीं हो सका. ऐसे में सरकारी बसों के किराये के आलोक में निजी बसों के किराये का निर्धारण कर दिया गया जो कि वर्ष 2018 में तय किए गए यात्री किराए का 20 फीसद अधिक है.
स्पेयर पार्ट्स से लेकर सरकारी टैक्स में हुआ है इजाफा:
जिला परिवहन पदाधिकारी के समक्ष जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष अनिल राय ने बताया कि 5 साल पूर्व जहां बस का 1 टायर 26 हज़ार रुपये में मिलता था वही अब उसकी कीमत 45 हज़ार रुपये हो गई है. स्पेयर पार्ट्स में जीएसटी के साथ 30 फीसद बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल 52 रुपये से बढ़कर 96 रुपये तक जा पहुंचा है. इसके अतिरिक्त बस के परमिट का शुल्क 21 हज़ार रुपये से बढ़ कर 95 हज़ार रुपये हो गया है. बीमा की बात करें तो जहां प्रति वर्ष 65 हज़ार का प्रीमियम देना पड़ता था वहीं, अब प्रीमियम बढ़कर 1 लाख 15 हज़ार हो गया है वहीं, रोड टैक्स 66 सौ रुपये तिमाही के स्थान पर 11 हज़ार रुपये तिमाही अदा करना पड़ता है. वहीं, फिटनेस तथा अन्य करों में भी खासी बढ़ोतरी हुई है.
यह तय है किराया
मार्ग दूरी (किलोमीटर में) किराया
बक्सर से मोहनिया 68 93/-
बक्सर से रामगढ़ 53 72/-
बक्सर से नुआंव 38 52/-
बक्सर से महावीर स्थान 25 32/-
रामगढ़ से मोहनियां 16 22/-
रामगढ़ से नुआंव 14 20/-
बक्सर से सासाराम 85 116/-
बक्सर से करहगर 75 90/-
बक्सर से कोचस 48 70/-
बक्सर से राजपुर 26 35/-
बक्सर से परसथुआ। 62 85/-
बक्सर से मुखरांव 50 75/-
बक्सर से मंगरांव 35 44/-
बक्सर से बिक्रमगंज 62 85/-
बक्सर से मलियाबाग 47 65/-
बक्सर से नावानगर 35 55/-
बक्सर से कोरान सराय 32 45/-
बक्सर से डुमरांव 25 30/-
बक्सर से भोजपुर 15 25/-
बक्सर से केसठ 42 58/-
बक्सर से चौगाईं 38 52/-
बक्सर से सिकरौल 29 40/-
बक्सर से बड़कागांव 25 35/-
बक्सर से नारायणपुर 22 30/-
बक्सर से पसहरा 18 25/-
बक्सर से दिनारा 41 57/-
बक्सर से धनसोई 26 36/-
बक्सर से उनवास 18 20/-
बक्सर से इटाढ़ी 11 15/-
बक्सर से आरा 74 102/-
बक्सर से बिहिया 52 72/-
बक्सर से ब्रह्मपुर 36 50/-
बक्सर से कृष्णाब्रह्म 26 36/-
बक्सर से गंगौली 34 46/-
बक्सर से सिमरी 19 26/-
बक्सर से सहियार 20 30/-
लंबी दूरी के लिए सेमी डीलक्स बसों का किराया
मार्ग दूरी किराया नॉन एसी एसी
बक्सर से टाटा 506 830/- 910/-
बक्सर से रांची 387 640/- 700/-
बक्सर से बोकारो 368 610/- 660/-
बक्सर से गुमला 429 710/- 770/-
बक्सर से कोलकाता 642 1060/- 1150/-
वीडियो:
0 Comments