मृतका के परिजनों ने राहुल के घरवालों से तीखी बहस की. राहुल की मां जो घर पर अकेली थीं, उनसे भी झड़प हो गई. गुस्साए मायके वालों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद वे शव को लेकर वापस गाजीपुर स्थित अपने गांव चले गए.
- हत्या के दो दिन बाद भी फरार है आरोपी, कोरानसराय में खोजने पहुंचे मायके वालों ने की परिजनों से बहस
- आसाम के सरकारी क्वार्टर में हुआ था खौफनाक कत्ल, गांव लौटे शव के साथ मचे हंगामे के बाद हुआ अंतिम संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे में कार्यरत सहायक स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार सिंह पर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या का आरोप है. मूल रूप से बक्सर के कोरानसराय निवासी राहुल आसाम के रंगाई रेल डिवीजन में तैनात है. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से तंग आकर उसने दो दिन पहले अपने सरकारी क्वार्टर में पत्नी अंजली की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह दो मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर फरार हो गया.
घटना के बाद जब पड़ोसियों ने रोते हुए बच्चों को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्चों को पड़ोसियों की देखरेख में सौंप दिया. इसके बाद मृतका के मायके वाले गाजीपुर के भदौरा गांव से पहुंचे और शव तथा बच्चों को लेकर कोरानसराय आए.
कोरानसराय पहुंचते ही मृतका के परिजनों ने राहुल के घरवालों से तीखी बहस की. राहुल की मां जो घर पर अकेली थीं, उनसे भी झड़प हो गई. गुस्साए मायके वालों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद वे शव को लेकर वापस गाजीपुर स्थित अपने गांव चले गए, जहां अंजली का अंतिम संस्कार किया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. कई बार यह विवाद मारपीट तक पहुंच चुका था. हालांकि, कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था कि यह कलह हत्या में बदल जाएगी.
इस पूरे मामले की पुष्टि कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि मृतका के शव को लेकर आए परिजनों की जानकारी मिलते ही पुलिस भेजी गई थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वे शव लेकर गांव लौट चुके थे. फिलहाल हत्या के आरोपी रेलकर्मी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.
इस घटना के बाद कोरानसराय और मृतका के मायके भदौरा गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. वहीं, दो मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है.
0 Comments