रघुनाथपुर में रेलयात्री कल्याण समिति की अहम बैठक : नई समिति का गठन और यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग ..

बैठक के बाद उपस्थित लोगों ने रघुनाथपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन प्रबंधक को जनसमस्याओं पर आधारित एक मांगपत्र सौंपा.









- राकेश कश्यप बने रघुनाथपुर शाखा के मीडिया प्रभारी
- इंटरसिटी का ठहराव किए जाने की मांग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलयात्री कल्याण समिति की सेन्ट्रल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रघुनाथपुर स्टेशन के पास समाजसेवी शंभू चन्द्रवंशी जी के आवास पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान खान ने किया. इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाजसेवी शैलेश ओझा, अजय उपाध्याय, विशाल सिंह, विकास मिश्रा, राकेश कश्यप, परमहंस प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह यादव और बरुना शाखा प्रवक्ता मनोज सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.

बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए :

1. पुरानी समिति को भंग किया गया : रेलयात्री कल्याण समिति शाखा रघुनाथपुर की पूर्व की मनोनीत समिति को पूरी तरह से भंग कर दिया गया.


2. नई समिति का गठन : सर्वसम्मति से शंभू चन्द्रवंशी को शाखा रघुनाथपुर का संयोजक मनोनीत किया गया और उन्हें समिति के विस्तार का पूर्ण अधिकार दिया गया.


3. मीडिया प्रभारी का चयन : शंभू चन्द्रवंशी जी की अनुशंसा पर राकेश कश्यप को शाखा रघुनाथपुर का मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मनोनीत किया गया.

बैठक के बाद उपस्थित लोगों ने रघुनाथपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन प्रबंधक को जनसमस्याओं पर आधारित एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें निम्नलिखित सुधारों की मांग की गई :

1. प्लेटफार्म-ट्रेन गैंपिंग : प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच मानक से ज्यादा गैंपिंग है, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं. इसे शीघ्र ठीक किया जाए.

2. स्वच्छता अभियान : प्लेटफार्म संख्या 1 और 4 पर घास-फूस और झाड़ियों की सफाई की जाए और गंदगी हटाई जाए.

3. प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाए : प्लेटफार्म संख्या 1 और 4 की लंबाई बढ़ाई जाए ताकि गाड़ी के डिब्बे पूरी तरह से प्लेटफार्म पर रह सकें और यात्री सुरक्षित उतर-चढ़ सकें.

4. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण : पुराना फुट ओवर ब्रिज जर्जर स्थिति में है, इसलिए नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए जो प्लेटफार्म संख्या 1 और 4 को जोड़ सके.

5. शौचालय और मूत्रालय की स्थिति : प्लेटफार्म पर स्थित शौचालय और मूत्रालय की गंदगी को साफ किया जाए और इन्हें उपयोग के लायक बनाया जाए.

6. विकास योजना की गुणवत्ता : रघुनाथपुर स्टेशन अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में चयनित है और इसे धार्मिक और पौराणिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

7. इंटरसिटी ट्रेन की मांग : पटना और वाराणसी के बीच एक जोड़ी इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए, क्योंकि इस रूट पर अभी कोई इंटरसिटी सेवा उपलब्ध नहीं है.












Post a Comment

0 Comments