चौसा और पवनी पैक्स चुनाव पर रोक

नियमों के विरुद्ध एक ही परिवार के कई सदस्यों का नाम भी सूची में दर्ज किया गया था. इस मामले में चौसा के सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड से लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार तक शिकायत की थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए और चुनाव पर रोक लगा दी गई.








                                            





- मतदाता सूची में अनियमितताओं के कारण राज्य निर्वाचन प्राधिकार का निर्णय
- अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे दोनों चुनाव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखंड के नवगठित चौसा नगर पंचायत और पवनी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के पहले चरण के चुनाव, जो 26 नवम्बर को होने वाले थे, राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं. इस संबंध में सभी संबंधित विभागों और सहकारिता विभाग को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है.

चौसा नगर पंचायत के मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया. आरोप है कि पवनी पैक्स के सदस्यों का नाम चौसा नगर पंचायत के मतदाता सूची में जोड़ दिया गया था, और नियमों के विरुद्ध एक ही परिवार के कई सदस्यों का नाम भी सूची में दर्ज किया गया था. इस मामले में चौसा के सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड से लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार तक शिकायत की थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए और चुनाव पर रोक लगा दी गई.

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार से मिले निर्देशानुसार दोनों पैक्स के चुनाव पर रोक लगाई गई है. हालांकि, बाकी के आठ पैक्स के चुनाव पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही कराए जाएंगे.









Post a Comment

0 Comments