जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल ने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि दीक्षा की यह सफलता जिले के सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.
- डीएम,डीडीसी और एडीएम ने किया सम्मानित
- दोनों बेटियों की सफलता पर उत्साहित हैं सभी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला प्रशासन ने जिले की दो होनहार बेटियों, दीक्षा कुमारी और निधि कुमारी, को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली दीक्षा कुमारी और राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक विजेता निधि कुमारी को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सम्मानित किया. इस समारोह में उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल और अपर समाहर्ता अनुपम सिंह भी उपस्थित रहे.
जॉर्जिया में आयोजित सीनियर वुशु अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में दीक्षा ने स्वर्ण पदक हासिल कर न केवल बक्सर, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया. जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल ने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि दीक्षा की यह सफलता जिले के सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निधि का योगदान :
सुश्री निधि कुमारी ने सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया था. जिला प्रशासन ने उनके इस योगदान को सराहा और कहा कि निधि ने जिले की शान को ऊंचा किया है. निधि को इससे पहले बक्सर विधानसभा निर्वाचन 2019 में ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था.
बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं :
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल और अपर समाहर्ता अनुपम सिंह ने दीक्षा और निधि को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि जिले की बेटियां आज समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय भी मौजूद रहे.
0 Comments