फाइनेंस कंपनी ने महिलाओं से ठग लिए करोड़ों रुपये, पीड़ितों ने किया बक्सर-आरा मुख्य मार्ग को जाम

कंपनी के ऑफिस में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क पर उतरकर बक्सर-आरा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. जानकारी के अनुसार, कंपनी के कर्मी ताला बंद कर फरार हो चुके थे, जिससे महिलाओं का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी.








                                            




- नगर थाने की पुलिस ने संभाला मोर्चा
- महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध किया आक्रोश प्रदर्शन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बाइपास रोड स्थित "परिधि" नामक निजी फाइनेंस कंपनी द्वारा लाेन के नाम पर ग्रामीण महिलाओं के साथ लाखाें रुपये की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को कंपनी के ऑफिस में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क पर उतरकर बक्सर-आरा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. जानकारी के अनुसार, कंपनी के कर्मी ताला बंद कर फरार हो चुके थे, जिससे महिलाओं का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी.

महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें जीविका को बढ़ावा देने के नाम पर लोन देने का भरोसा देकर बड़ी राशि वसूल ली थी. जैसे ही उन्हें ठगी का एहसास हुआ, वे तुरंत ऑफिस पहुंचीं, जहां ताला बंद देखकर उनके सब्र का बांध टूट गया. भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और मुफस्सिल थाना पुलिस ने महिलाओं को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन महिलाएं हटने का नाम नहीं ले रही थीं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और उनके निर्देशों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments