पारिवारिक कलह के बीच माँ-बेटी की मौत, हत्या या दुर्घटना? जांच जारी

माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने खुद को आग लगा ली, जिसमें उसकी चार वर्षीय बेटी भी झुलसकर दम तोड़ गई. पुलिस को इस घटना की सूचना मंगलवार रात मिली, जिसके बाद पुलिस ने मृतका उषा देवी के पति धनु सिंह को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है.








                                            





- नावाडीह गांव में दर्दनाक घटना, पति हिरासत में
- मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया, जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक महिला की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने खुद को आग लगा ली, जिसमें उसकी चार वर्षीय बेटी भी झुलसकर दम तोड़ गई. पुलिस को इस घटना की सूचना मंगलवार रात मिली, जिसके बाद पुलिस ने मृतका उषा देवी के पति धनु सिंह को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है.

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उषा देवी अपनी बेटी नंदनी कुमारी के साथ एक कमरे में थीं, जो अंदर से बंद पाया गया. पति का कहना है कि रात में सोने से पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद वह मझली बेटी के साथ दूसरे कमरे में सोने चले गए. वह बाहर अपने बड़े बेटे और छोटी बेटी के साथ सो रहे थे. रात करीब 12 बजे छोटी बेटी के रोने पर जब वह उषा को आवाज देने पहुंचे, तो कमरे से धुआं निकलता देखा.

धनु सिंह ने बताया कि अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण वह दरवाजा नहीं खोल सके. पुलिस की जांच में पाया गया कि उषा देवी का शरीर आधा जल चुका था, और पास में एक कुर्सी भी जली हुई थी, जबकि नंदनी झुलसी हुई पाई गई.

घटना की सूचना उषा देवी के मायके वालों को दी गई है, जो नवानगर प्रखंड के वासुदेव गांव के निवासी हैं. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उषा की हत्या उसके पति ने की है. पुलिस मामले की संदेहास्पद स्थिति को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है और फिलहाल पति धनु सिंह हिरासत में हैं. थानाध्यक्ष का कहना है कि आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments