वार्ड पार्षद के पुत्र की हत्या से केसठ गाँव में मातम, दीपावली की खुशियों पर ग्रहण

उन्हें आरा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अखिलेश की मृत्यु हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया. उनकी हाल ही में शादी हुई थी और उनकी मौत ने पूरे गाँव को सदमे में डाल दिया है.







                                            




- ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला इलाका
- घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दिवाली के पहले ही जिले के नावानगर थाना क्षेत्र का केसठ गाँव बुधवार की सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अपराधियों ने वार्ड पार्षद विद्यावती देवी के 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को गोलियों से भून डाला. घटना उस समय हुई जब अखिलेश अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकता है. बताया जा रहा है कि अखिलेश का अपने चचेरे भाई सुनील तिवारी के साथ तीन डिसमिल जमीन को लेकर पुराना विवाद था. घटना के दौरान अखिलेश अपने सिर पर चावल का बोरा उठाए घर की ओर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर चार गोलियां दाग दीं.

गंभीर रूप से घायल अखिलेश तिवारी को परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें आरा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अखिलेश की मृत्यु हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया. उनकी हाल ही में शादी हुई थी, और उनकी मौत ने पूरे गाँव को सदमे में डाल दिया है.

मौके पर पहुंचकर एसडीपीओ ने की मामले की जांच :

डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि यह मामला तीन डिसमिल जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है. उन्होंने स्वयं मौके पर पहुँचकर घटना की जांच की और आगे की कार्रवाई की जा रही.










Post a Comment

0 Comments