दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया है, जिससे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
-विवादित भूमि पर बुआई को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, एक युवक को लगी गोली
क्षेत्र में जातीय तनाव बढ़ा, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत नैनीजोर के पश्चिमी दियर क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते सोमवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया है, जिससे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
ग्रामीणों के अनुसार, छोटकी नैनीजोर के शिव शंकर तिवारी और बड़की नैनीजोर बदलैया टोला के रामचंद्र यादव के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. सोमवार को शिव शंकर तिवारी के समर्थक विवादित जमीन पर बुआई के लिए ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे. इसी दौरान रामचंद्र यादव के समर्थक वहां पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई. स्थिति बिगड़ते ही लाठी-डंडों के साथ झगड़ा शुरू हो गया और फायरिंग भी हुई, जिसमें रामचंद्र यादव के बेटे लालबिहारी यादव के कंधे पर गोली लग गई. इस संघर्ष में शिव शंकर तिवारी और धीरज तिवारी भी घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में सड़क किनारे छोड़ दिया गया.
गोली लगने से घायल :
लालबिहारी यादव को रघुनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद आरा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया. सीएचसी के डॉक्टर प्रेम कुमार ने लालबिहारी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की. थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम ने झड़प के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर अचेत पड़े शिव शंकर तिवारी और धीरज तिवारी को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.
इस घटना के बाद इलाके में जातीय तनाव बढ़ गया है. ग्रामीणों के अनुसार, यह क्षेत्र पहले से ही विवादित है और यहां अक्सर भूमि को लेकर झड़पें होती रहती हैं. प्रशासन ने यहां खेती पर रोक लगाई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने अनदेखी करते हुए खेती जारी रखी.
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
0 Comments