स्वीकार किया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है और अन्य सदस्यों की जानकारी भी दी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में साइबर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.
- साइबर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, सरकारी योजना के बहाने बैंक खाता और सिम चालू कराने का आरोप
- पुलिस की कार्रवाई में कई दस्तावेज बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. शुक्रवार को करीब 30-35 महिलाओं ने साइबर थाना बक्सर में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाए और बायोमेट्रिक लेकर नए सिम चालू किए हैं. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, रज़िया सुल्ताना के नेतृत्व में एक टीम गठित की और मामले की जांच के निर्देश दिए.
शिकायत मिलने के बाद गठित पुलिस टीम ने महिलाओं की निशानदेही पर धनसोई थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में एक महिला, रिंकी देवी (पिता ऋषिकांत राम), धनसोई, बक्सर निवासी, को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से साइबर ठगी से संबंधित कई दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए हैं.
एक बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा निकली महिला :
पुलिस पूछताछ के दौरान रिंकी देवी ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है और अन्य सदस्यों की जानकारी भी दी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में साइबर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और पांच बैंक विवरणों सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
इस छानबीन और कार्रवाई में साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना, पु.अ.नि. श्रीकांत, पु.अ.नि. विकास और साइबर थाना बक्सर की सशस्त्र बल की टीम शामिल रही.
अन्य संदिग्धों की धर-पकड़ के लिए प्रयास तेज, पुलिस उपाधीक्षक ने दी यह सलाह :
पुलिस टीम ने अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अपनी जांच तेज कर दी है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना ने कहा कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है. साइबर फ्रॉड अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं ऐसे में लोगों को भी काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है.
0 Comments