बहुत ही कम समय में उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ अच्छा समन्वय बनाते हुए सराहनीय कार्य किया. अधिवक्ताओं का मानना था कि उनके कार्यकाल में न्यायिक प्रक्रिया में सुधार और सहयोग की भावना देखने को मिली.
- जिला जज ने कहा - बक्सर से बना रहेगा जुड़ाव
- विदाई समारोह में मौजूद रहे तमाम अधिवक्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के तबादले के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला अधिवक्ता पुस्तकालय भवन में एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने की और संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले के अधिवक्ता उपस्थित रहे और उन्होंने अपने संबोधनों के माध्यम से जज आनंद नंदन सिंह के कार्यकाल की सराहना की.
वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने मंच संचालन के दौरान कहा कि कि आनंद नंदन सिंह की यह पहली पोस्टिंग जिला जज के रूप में थी, लेकिन बहुत ही कम समय में उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ अच्छा समन्वय बनाते हुए सराहनीय कार्य किया. अधिवक्ताओं का मानना था कि उनके कार्यकाल में न्यायिक प्रक्रिया में सुधार और सहयोग की भावना देखने को मिली.
आनंद नंदन सिंह ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि भले ही उनका तबादला हो रहा है, लेकिन बक्सर से उनका गहरा नाता रहेगा. उन्होंने अधिवक्ताओं से मिले अपनत्व और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा बक्सर के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.
इस सम्मान समारोह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष सूबेदार पांडेय, शशिकांत उपाध्याय, कृपाशंकर राय, उमेश सिंह, राघव कुमार पाण्डेय, रामनाथ ठाकुर, रविन्द्र सिंह, सोनू चौबे, साधना पांडेय सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यकाल की सराहना की.
0 Comments