स्कूटी सवार युवक को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान युवक की स्कूटी की सीट के नीचे से प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ दो पैकेट बरामद हुआ. जांच में पुष्टि हुई कि इन पैकेटों में गांजा जैसा मादक पदार्थ था, जिसका कुल वजन चार किलोग्राम पाया गया.
- कोरान सराय में स्कूटी सवार युवक से चार किलो गांजा बरामद
- नियाजीपुर डेरा में अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. डुमरांव अनुमंडल के कोरान सराय और सिकरौल थाना क्षेत्र में हुई इन कार्रवाइयों में पुलिस ने एक देसी राइफल, आठ जिंदा कारतूस, और चार किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह दोहरी सफलता जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों पर नियंत्रण में मील का पत्थर मानी जा रही है.
गांजा के साथ युवक गिरफ्तार :
डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोरान सराय-चौगाई रोड पर उतर पोखरा के पास एक स्कूटी सवार युवक को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान युवक की स्कूटी की सीट के नीचे से प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ दो पैकेट बरामद हुआ. जांच में पुष्टि हुई कि इन पैकेटों में गांजा जैसा मादक पदार्थ था, जिसका कुल वजन चार किलोग्राम पाया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान कोरान सराय निवासी मंदन कुमार के रूप में हुई है, जो जगनारायण सिंह का पुत्र है.
पूछताछ में मंदन कुमार ने बताया कि उसे यह गांजा भोजपुर के विकास कुमार ने दिया था, जिसे वह महिला गांव के निवासी शैलेन्द्र राय तक पहुंचाने जा रहा था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है. गिरफ्तारी टीम में कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार और पुलिसकर्मी राहुल कुमार के साथ अन्य बल भी शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
अवैध हथियारों के साथ तीन युवक गिरफ्तार :
इसी दिन सिकरौल थाना क्षेत्र के नियाजीपुर डेरा में अवैध हथियारों के साथ जुटे तीन व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. मौके पर पुलिस ने रामकेवल चौधरी के झोपड़ी के पास छानबीन की, जहां से एक देसी राइफल और आठ गोलियां बरामद हुईं. पुलिस ने मौके से नियाजीपुर डेरा के लक्ष्मण बीन, रमनु चौधरी और परमानपुर के नंद जी सिंह उर्फ झुना यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है, ताकि इनसे जुड़े अन्य संभावित अपराधों का पता लगाया जा सके.
गिरफ्तारी टीम में सिकरौल थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, एसआई रमेश पासवान, एएसआई रामप्रवेश यादव के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. दोनों कार्रवाइयों के बाद पुलिस अब इन मामलों से जुड़े अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है ताकि अपराध की जड़ों तक पहुंचा जा सके.
0 Comments