ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

कहा कि चुनाव जीतने पर ब्रह्मपुर के वास्तविक किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. तेज प्रसाद महतो के नामांकन के समय उनके कई समर्थक किसान उपस्थित थे, जो खुशी और उत्साह से भरे हुए थे और एक-दूसरे को फूल-मालाएं पहनाकर समर्थन व्यक्त कर रहे थे.






                                            




- तेज प्रसाद महतो ने वर्तमान अध्यक्ष पर लगाए किसानों को गुमराह करने के आरोप
- समर्थकों के साथ उमड़ी किसानों की भीड़, नामांकन में दिखा उत्साह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर पंचायत ब्रह्मपुर के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय ब्रह्मपुर में तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन की तिथि 11 से 13 नवंबर तक तय थी. अंतिम दिन तेज प्रसाद महतो उर्फ तेजा महतो, भारत भूषण सिंह और विद्या भूषण सिंह ने अपने पर्चे दाखिल किए. इनमें विद्याभूषण सिंह ने दो पर्चे दाखिल किए.

तेज प्रसाद महतो के प्रस्तावक चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश कुमार महतो और समर्थक राघवेंद्र प्रताप सिंह थे. इस बार तीन उम्मीदवार ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरे हैं. बातचीत के दौरान तेज प्रसाद महतो ने बताया कि पहले के अध्यक्ष भारत भूषण सिंह वर्षों से चुने जाते रहे हैं, पर अब किसान जागरूक हो चुके हैं. उन्होंने पुराने अध्यक्ष पर किसानों को गुमराह करने और कृषि सामग्री जैसे बीज, खाद, कीटनाशक और ऋण उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया.

तेज प्रसाद महतो ने यह भी दावा किया कि पैक्स मतदाता सूची में कई फर्जी नाम शामिल हैं और असली किसान लाभ से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर ब्रह्मपुर के वास्तविक किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. तेज प्रसाद महतो के नामांकन के समय उनके कई समर्थक किसान उपस्थित थे, जो खुशी और उत्साह से भरे हुए थे और एक-दूसरे को फूल-मालाएं पहनाकर समर्थन व्यक्त कर रहे थे.

नामांकन में अवधेश पांडेय, टाना यादव, मनोज पांडेय, बीकू सिंह, चंदन पांडेय, डॉ. साकिर हुसैन, चंद्र मोहन पांडेत, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, मुनन महतो, कालिका यादव, असीम कुमार, वार्ड पार्षद बसंत नट, पिंटू सिंह, पप्पू यादव, गोगा मुसहर, राहुल अकेला, दिलीप तुरहा, मंसूर अहमद, बबलू सिंह और अन्य किसान भी मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments