अजय बने डुमरांव नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

उन्हें जैसे ही कहीं पाइप लीक या नल में खराबी की सूचना मिलती है, वह तुरंत उसे दुरुस्त करने में जुट जाते हैं. अजय ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक और जनसभाओं का सहारा लिया. इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को जल बचाने की शपथ दिलाई.
नप कार्यपालक पदाधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करते अजय








                                           


- जल जीवन हरियाली योजना के तहत मिला सम्मान
- छात्र जीवन से कर रहे जल संरक्षण का प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जल संरक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले और "जलपुत्र" के नाम से विख्यात अजय को डुमरांव नगर परिषद ने सम्मानित करते हुए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. यह सम्मान उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने अजय को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनके कार्यों की सराहना की.

कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा, "अजय राय का जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है. इससे नगर के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेकर व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करना चाहिए." अजय के ब्रांड एम्बेसडर बनने की खबर से पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई है, और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

छात्र जीवन से शुरु किया अभियान :

अजय ने बताया कि छात्र जीवन से जल संरक्षण के कार्य में लगना आसान नहीं था. सीमित संसाधनों और कई चुनौतियों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. अजय ने कहा, "कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता, यह हमारी सोच पर निर्भर करता है. कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है."

अजय ने पिछले छह वर्षों में सैकड़ों सार्वजनिक नलकों में टोटियां लगाकर पेयजल की बर्बादी को रोका है. उन्हें जैसे ही कहीं पाइप लीक या नल में खराबी की सूचना मिलती है, वह तुरंत उसे दुरुस्त करने में जुट जाते हैं. अजय ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक और जनसभाओं का सहारा लिया. इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को जल बचाने की शपथ दिलाई.

सम्मान और पहचान :

अजय के प्रयासों को पहले भी कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें बक्सर जिलाधिकारी द्वारा भी जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहा गया है. डुमरांव नगर के मुख्य स्थल पर उनके नाम का शिलापट्ट भी लगाया गया है.

अजय का कहना है कि वह भविष्य में भी जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए कार्य करते रहेंगे. उनका यह कदम समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है और जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने में अहम योगदान देगा.









Post a Comment

0 Comments