कहा, “संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सनातनी और सांस्कृतिक चेतना को जगाना है. मानव सेवा परमो धर्म के लक्ष्य को लेकर फाउंडेशन समाज के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहा है.”
- बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित, ग्रामीणों में उत्साह
- नि:शुल्क शिक्षा केंद्र खोले जाने पर ग्रामीणों में उत्साह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के केसठ गांव में महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के निशुल्क शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक नए शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सनातनी चेतना का ज्ञान देने के उद्देश्य से शुरु किया गया है. शुभारंभ के मौके पर सैकड़ों बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार :
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन जिले के सेवा बस्ती और अन्य ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से निशुल्क शिक्षा केंद्र चला रहा है. इस नए केंद्र के खुलने से केसठ और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा. केंद्र का उद्घाटन फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे और शाहाबाद संयोजक रवि राज ने किया. इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने भी उपस्थित होकर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की और ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं.
राजकुमार चौबे ने कहा, “संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सनातनी और सांस्कृतिक चेतना को जगाना है. मानव सेवा परमो धर्म के लक्ष्य को लेकर फाउंडेशन समाज के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहा है.”
अतिथियों का सम्मान और कार्यक्रम की झलकियां
शिक्षा केंद्र के प्रबंधक विजय शंकर सिंह ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, फाउंडेशन के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा संयोजक धीरज कुमार और संस्थापक सदस्य अनिरुद्ध तिवारी ने भी अपने विचार रखे.
इसके अतिरिक्त डॉ. प्रिंस कुमार, डॉ. ऋषिकेश, कमलेश गुप्ता, अंटू उपाध्याय, रमाकांत पाल, संजय सिंह, गाजर सिंह, विष्णु जी, राजू कुमार, मरकट पाल, संतोष कुमार, मधुबाला, खुशबू कुमारी और आयुषी कुमारी सहित अन्य लोग कार्यक्रम का हिस्सा बने.
ग्रामीणों में खुशी और उम्मीद :
शिक्षा केंद्र खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. फाउंडेशन के प्रयासों को सराहते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे अभियान न केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि समाज को जागरूक और सशक्त बनाते हैं.
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने इस केंद्र के माध्यम से यह संदेश दिया है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और इसे सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना चाहिए।
0 Comments