एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन

कहा, "डीएम जैसे अधिकारी का छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की चुप्पी इस मामले को और गंभीर बनाती है. सरकार को चाहिए कि वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे."








                                           


- छात्र के अधिकारों का उल्लंघन, डीएम पर कार्रवाई की मांग
- महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पटना के डीएम चंद्रशेखर कुमार सिंह द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने की घटना ने प्रदेशभर में आक्रोश फैला दिया है. इस घटना के खिलाफ बक्सर एनएसयूआई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी ने की.

ईशान त्रिवेदी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल छात्र के अधिकारों का हनन है, बल्कि प्रशासनिक पद की गरिमा का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा, "डीएम जैसे अधिकारी का छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की चुप्पी इस मामले को और गंभीर बनाती है. सरकार को चाहिए कि वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे."

एनएसयूआई ने उठाई कार्रवाई की मांग : 

एनएसयूआई बक्सर ने इस घटना के लिए डीएम चंद्रशेखर कुमार सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. संगठन ने उन्हें उनके पद से हटाने और छात्र को मुआवजा देने की भी मांग की. ईशान त्रिवेदी ने कहा कि यह घटना प्रदेश में प्रशासनिक रवैये की पोल खोलती है और छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.

छात्रों और नागरिकों में आक्रोश :

इस घटना ने न केवल छात्रों, बल्कि आम नागरिकों में भी नाराजगी पैदा कर दी है. बक्सर में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में डीके कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा, राजकपूर प्रजापति, सौरभ मिश्रा, अभिषेक यादव, अभिषेक सिंह, गणेश सिंह, नितिन राय, शशांक दूबे और आशीष यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

एनएसयूआई ने साफ किया है कि अगर सरकार इस मामले में तुरंत कदम नहीं उठाती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.









Post a Comment

0 Comments