रेलवे ने बढ़ाई नाला निर्माण की गति, नए साल में लोगों को मिलेगी जलजमाव से मुक्ति

बरसात बीतने के बावजूद कुछ महीनों तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब जबकि कार्य शुरु हो गया है. कार्य को बेहद तेज गति से कराया जा रहा है. ऐसे में जनवरी माह के अंत तक नाला निर्माण पूरा कर ली जाने का लक्ष्य उम्मीद है कि यह लक्ष्य बेहद आसानी से पूरा हो जाएगा.










                                           


  • -पांडेय पट्टी में तेज गति से हो रहा नाला निर्माण
  • बिना परिचालन प्रभावित किया मशीन से की जाएगी खुदाई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय के पांडेय पट्टी को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे के द्वारा बनाए जा रहे नाले का निर्माण तेजी से हो रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी के मध्य तक नाला बनकर तैयार हो जाएगा. नाला निर्माण के लिए युद्ध स्तर पर रेलवे के तकनीकी अधिकारियों के निर्देशन में कार्य जारी है. ट्रेनों की आवाजाही को बिना रोके ट्रैक के नीचे से नाला निर्माण के लिए विशेष मशीन को भी लगाया जाना है जिसके लिए फाउंडेशन अब लगभग बनकर तैयार है. जल्दी यह मशीन स्थापित होगी उसके बाद नाला निर्माण की गति और भी तेज होगी.

दरअसल, पांडेय पट्टी गांव की एक बड़ी आबादी भीषण जल जमाव की समस्या से वर्षों से त्रस्त है. नाला नहीं होने की वजह से सालों भर यहाँ जल जमाव बना रहता है जिससे लोगों को न सिर्फ आवागमन में परेशानी होती है बल्कि रोगों का भी खतरा बना रहता है. नगर परिषद के द्वारा कई बार जल निकासी का अस्थायी प्रबंध भी किया गया लेकिन उसका कोई लाभ नहीं हुआ.

मामले को लेकर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार तिवारी ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, इसके बाद से न्यायालय ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन को समन्वय स्थापित कर नाला निर्माण का निर्देश दिया था. इसी आदेश के आलोक में नगर परिषद के द्वारा तकरीबन 78 लाख रुपये की राशि रेलवे को दी गई और अब रेलवे इस राशि से नाला निर्माण करा रहा है.

बिना रेल यातायात प्रभावित किया होगा कार्य :

रेलवे के तकनीकी कार्य निरीक्षक केबी तिवारी बताया कि नाला निर्माण में एक बड़ी दिक्कत आती कि नाले को ट्रैक के नीचे से ले जाना था. ऐसे में रेल यातायात प्रभावित होने की भी पूरी संभावना थी, इसके मद्देनज़र रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा एक ऐसी कार्य योजना बनाई गई जिसमें ट्रैक के नीचे नाला निर्माण के दौरान भी रेल परिचालन बाधित नहीं होगा.

जल जमाव के कारण विलंब से शुरु हुआ कार्य तेजी से होगा पूरा :

निरीक्षक ने बताया कि ट्रक के किनारे जल जमाव के कारण यहां की जमीन दलदल वाली हो गई थी. ऐसे में बरसात बीतने के बावजूद कुछ महीनों तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब जबकि कार्य शुरु हो गया है. कार्य को बेहद तेज गति से कराया जा रहा है. ऐसे में जनवरी माह के अंत तक नाला निर्माण पूरा कर ली जाने का लक्ष्य उम्मीद है कि यह लक्ष्य बेहद आसानी से पूरा हो जाएगा.

स्थानीय निवासियों को मिलेगी राहत :

पांडेय पट्टी निवासी समाजसेवी सुनील मिश्रा ने कहा की पांडेय पट्टी के लोग वर्षों से नारकीय स्थिति झेल रहे थे. जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कोई विशेष पहल नहीं की गई, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कष्ट के दिन बीतने वाले हैं. अगर यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया तो निश्चय ही यह एक बड़ी उपलब्धि होगी और स्थानीय लोगों को भी राहत होगी.










Post a Comment

0 Comments