बताया कि अवार्ड विजेताओं की सूची फाइनल हो चुकी है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा, "यह बक्सर आइकन अवार्ड का पहला संस्करण है. भविष्य में और भी क्षेत्रों से चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. समाज की धरोहरों को पहचान दिलाना हमारा कर्तव्य है."
- फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स शाम 6 बजे करेंगी शिरकत
- डॉक्टर दिलशाद आलम की अध्यक्षता में होगा आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आज बक्सर में ऐतिहासिक बक्सर आइकन अवार्ड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स और प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा तनुश्री दत्ता शामिल होंगी. यह कार्यक्रम होटल ईस्टर्न ग्रेस में शाम 6:00 बजे होगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार सचिव, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के डॉक्टर दिलशाद आलम करेंगे.
सम्मानित होंगी समाज की धरोहरें :
डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि अवार्ड विजेताओं की सूची फाइनल हो चुकी है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा, "यह बक्सर आइकन अवार्ड का पहला संस्करण है. भविष्य में और भी क्षेत्रों से चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. समाज की धरोहरों को पहचान दिलाना हमारा कर्तव्य है."
तैयारियों का लिया गया जायजा :
कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए डॉक्टर दिलशाद आलम और संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्यक्रम समाज की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम करेगा.
आज के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। तनुश्री दत्ता की उपस्थिति से कार्यक्रम और खास हो जाएगा.
0 Comments