जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट, एक की मौत

खेत में मेड़ बनाने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसे ग्रामीणों ने सुलझा दिया..लेकिन शनिवार को दोबारा विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान बलिराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौत हो गई.









                                           


  • -आरोपियों पर नामजद एफआईआर, पुलिस ने शुरू की जांच
  • छह नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक भाई की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

गोविन्दपुर गांव के बलिराम महतो और मैदान महतो के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को खेत में मेड़ बनाने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसे ग्रामीणों ने सुलझा दिया..लेकिन शनिवार को दोबारा विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान बलिराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौत हो गई.

पुलिस की कार्रवाई :

घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. मृतक के पुत्र व्यासमुन्नी सिंह ने मैदान महतो, लल्लू सिंह, लक्ष्मीना देवी सहित छह लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई. बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि मृतक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जांच जारी है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments