उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2028 तक पूरे बिहार में इस तरह की स्थिति बन जाएगी कि यहां लोगों को रोजगार के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी उन्होंने इस अभियान का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना बताया.
- लेट'एस इंस्पायर बिहार अभियान के तहत करेंगे युवा संवाद
- 2047 तक बिहार को विकसित बनाने का लिया है संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वरिष्ठ आइपीएस तथा गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव का आगमन बक्सर हुआ. बक्सर जिले में प्रवेश के साथ ही उनके विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया जिसके बाद वह जिला अतिथि गरीब में पहुंचे जहां उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों से मुलाकात की.
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि, "यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है. बक्सर पहले भी आता रहा हूं. वर्ष 2016 के अंत में बक्सर के पुरातात्विक क्षेत्र के भ्रमण के लिए आया था. तब से लेकर आज तक लगातार कई बार बक्सर आता रहा हूं. बक्सर से इस प्रकार का लगाव बढ़ता गया कि जब लेट्स इंस्पायर बिहार के "युवा संवाद" कार्यक्रम का आरंभ हुआ तो 10 अक्टूबर 2022 को बक्सर से ही इसकी शुरुआत हुई."
वरिष्ठ आइपीएस ने बताया कि आज बिहार के सभी जिलों में यह अभियान चल रहा है जिसमें लाखों लोग इस अभियान के साथ जुड़े हुए हैं. वह अपना योगदान दे रहे हैं ताकि वर्ष 2047 एक विकसित बिहार का निर्माण किया जा सके, जिसमें शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए स्वास्थ्य के लिए किसी को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े. बिहार में उद्यमिता की एक ऐसी व्यापक क्रांति आ सके, जिससे लोगों को पलायन न करना पड़े.
उन्होंने कहा कि हर जिले में ऐसे स्टार्टअप्स की स्थापना करने का उद्देश्य है जिसमें कम से कम 100 लोगों को रोजगार मिले. पूरे बिहार में लगभग 22 जिलों में ऐसा हो सका है. उम्मीद है कि बक्सर में भी जल्दी ऐसा होगा.
अच्छे लोगों के राजनीति में आने की आवश्यकता :
यह पूछे जाने पर कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इस तरह के कार्यक्रमों से जुड़कर लोग राजनीति में आने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए. उन्होंने अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह यह युवा संवाद करेंगे साथ ही साथ एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल "बक्सर ऑनलाइन न्यूज़" को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं भी देंगे. उन्होंने लोगों से यह आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग लेट'एस इंस्पायर बिहार अभियान से जुड़े और बिहार को विकसित बनाने में अपना योगदान दें. क्योंकि यह अभियान जाति संप्रदाय और लिंग भेद से पड़े हैं यह किसी एक व्यक्ति का अभियान नहीं बल्कि पूरे बिहार का अभियान है.
खोले गए हैं नि:शुल्क शिक्षण केंद्र, 2028 तक पलायन रोकना उद्देश्य :
उन्होंने कहा कि आज कई लोग ऐसे भी है जो विदेशों में रहकर भी अपने माटी की सेवा करते हैं ऐसे लोगों की बदौलत यह अभियान गति पकड़ रहा है बिहार के कई जिलों में नि:शुल्क शिक्षा केंद्र खोले गए हैं जिसमें जरूरतमंद खासकर स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है इसके अतिरिक्त कई स्टार्टअप्स भी खोले गए हैं जिनमें सैकड़ो लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2028 तक पूरे बिहार में इस तरह की स्थिति बन जाएगी कि यहां लोगों को रोजगार के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी उन्होंने इस अभियान का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना बताया.
लेट'एस इंस्पायर बिहार के जिला समन्वयक उदय प्रताप तथा अजय मिश्र ने बताया कि विकास वैभव शनिवार को गोयल धर्मशाला में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन करने के पश्चात राज कोचिंग संस्थान के बच्चों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. तत्पश्चात वह जिला मैदान में आयोजित फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
वीडियो :
0 Comments