डुमरांव में हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध रिवाल्वर और बाइक बरामद

टीम ने तय योजना के तहत टेढ़की पुल नहर के पास पहुंचकर संदिग्धों को पकड़ा. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनिल कुमार साह और नंदलाल साह के रूप में हुई है, जो क्रमशः डुमरांव और बगेन गोला के निवासी हैं.












                                           


- गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
- प्राथमिकी दर्ज करते हुए भेजा गया जेल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद बाइक को भी जब्त कर लिया गया है इसके बाद उनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आफाक अख्तर अंसारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने तय योजना के तहत टेढ़की पुल नहर के पास पहुंचकर संदिग्धों को पकड़ा. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनिल कुमार साह और नंदलाल साह के रूप में हुई है, जो क्रमशः डुमरांव और बगेन गोला के निवासी हैं.

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी रिवॉल्वर, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने सतर्कता और कुशलता का परिचय दिया. बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को उनके अपराध की जानकारी देकर विधिवत गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत के साथ पु.अ.नि. मतेन्द्र कुमार, सिपाही रमेश कुमार सिंह, जैकी कुमार और शिवरतन राम शामिल थे. पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

बक्सर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है.









Post a Comment

0 Comments