पूर्व सैनिक की बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपये उड़ा ले गए उचक्के

औद्योगिक थाना क्षेत्र के जगदरा गांव निवासी 71 वर्षीय पूर्व सैनिक श्रीमन नारायण पांडेय, पिता स्व. धनराज पांडेय, बुधवार को मुनीम चौक स्थित इलाहाबाद बैंक से अपनी पेंशन के 60 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. 

पीड़ित वृद्ध

 










                                           


  • बैंक से पेंशन निकालकर लौट रहे थे, मेन रोड पर हुई वारदात
  • पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड पर बुधवार की दोपहर उचक्कों ने एक पूर्व सैनिक को अपना निशाना बनाते हुए उनकी बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपये उड़ा लिए. यह रकम उन्होंने पेंशन के रूप में बैंक से निकाली थी और घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, औद्योगिक थाना क्षेत्र के जगदरा गांव निवासी 71 वर्षीय पूर्व सैनिक श्रीमन नारायण पांडेय, पिता स्व. धनराज पांडेय, बुधवार को मुनीम चौक स्थित इलाहाबाद बैंक से अपनी पेंशन के 60 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. उन्होंने यह रकम अपनी बाइक की डिक्की में रखी थी. रास्ते में, मेन रोड स्थित बाटा शोरूम के पास किसी काम से रुके.

इसी दौरान उचक्कों ने मौका पाकर डिक्की से रुपये निकाल लिए और फरार हो गए. जब पूर्व सैनिक ने डिक्की खोली तो रुपये गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उचक्कों ने बैंक से ही पूर्व सैनिक का पीछा किया था या फिर मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही इस ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.











Post a Comment

0 Comments