वीडियो : बक्सर थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा अब सीआइएसएफ के हवाले

CEO विकास शर्मा ने कहा कि प्लांट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसएफ की तैनाती एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि अब निर्माण कार्य और तेजी से पूरा किया जाएगा, क्योंकि सुरक्षा को लेकर अब कोई चिंता नहीं रहेगी.

 











                                           

  • प्लांट परिसर में आयोजित हुआ प्रवेश समारोह
  • सीआईएसएफ की दो टुकड़ियां सुरक्षा की कमान संभालेंगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जिम्मे होगी. बुधवार को प्लांट परिसर में एक औपचारिक प्रवेश समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सीआईएसएफ के अधिकारियों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विकास शर्मा ने की, जबकि सीआईएसएफ के डीआईजी कौशिक गांगुली विशेष रूप से उपस्थित रहे.

समारोह की शुरुआत एसजेवीएन गीत के साथ हुई, जिसके बाद डीआइजी ने ध्वजारोहण किया. इसी दौरान प्लांट प्रशासन की ओर से सीआईएसएफ कमांडेंट मो. नैय्यर आजम खान को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई, जो सुरक्षा की जिम्मेदारी हस्तांतरित करने का प्रतीक था. इस अवसर पर CEO विकास शर्मा ने कहा कि प्लांट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसएफ की तैनाती एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि अब निर्माण कार्य और तेजी से पूरा किया जाएगा, क्योंकि सुरक्षा को लेकर अब कोई चिंता नहीं रहेगी.


सुरक्षा के लिए दो टुकड़ियां होंगी तैनात

सीईओ ने जानकारी दी कि सीआईएसएफ की दो टुकड़ियां प्लांट की सुरक्षा संभालेंगी. पहली टुकड़ी प्लांट के मुख्य द्वार और संवेदनशील स्थानों की निगरानी करेगी, जबकि दूसरी टुकड़ी प्लांट परिसर के अंदर गश्त करेगी. यह प्रबंध राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा और किसी भी संभावित खतरे से बचाव सुनिश्चित करेगा.

डीआईजी कौशिक गांगुली ने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना 1956 में हुई थी, और तब से यह देशभर में विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अपना दायित्व निभा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि CISF की टीम अत्याधुनिक तकनीकों और कठोर निगरानी प्रणाली के माध्यम से प्लांट की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

बिजली उत्पादन जल्द होगा शुरु

गौरतलब है कि इस वर्ष बक्सर थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू किया जाना है. निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, और अब सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने से परियोजना की गति और तेज होने की उम्मीद है.

समारोह में शामिल अधिकारी

इस कार्यक्रम में मुख्य वित्त अधिकारी नवीन झा, मानव संसाधन प्रमुख बलजीत सिंह, अधिकारी पुलक मुखोपाध्याय, सीआईएसएफ कमांडेंट मो. नैय्यर आजम खां, डिप्टी कमांडेंट राघवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. मंच संचालन मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मितेश यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने दिया.

वीडियो : 














Post a Comment

0 Comments