जिले में अग्नि सुरक्षा अभियान शुरु, एलइडी पर दिखाएं जाएंगे जागरूकता संदेश

जानकारी दी कि अग्नि प्रवण काल को देखते हुए सभी अग्निशमन वाहनों और उपकरणों की मरम्मत पूरी कर ली गई है. इसके अलावा पंचायत सचिव, टोला सेवक और आपदा मित्रों की मदद से अग्नि सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

 











                                           



- LED जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
- पराली जलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में अग्नि प्रवण काल के दौरान आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक अभियान शुरू किया है. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मंगलवार को समाहरणालय से LED जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ 15 से 31 मार्च तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा. इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मॉक ड्रिल व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को सतर्क किया जाएगा.

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मार्च से जून के बीच पछुआ हवाओं के कारण अग्निकांड की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसे देखते हुए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अग्निशमन केंद्रों एवं वाहनों में रूट चार्ट, मैप और कम्युनिकेशन प्लान उपलब्ध कराया जाए, ताकि आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके.

पराली जलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रशासन ने साफ किया कि खेतों में पराली जलाने की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा. ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी. इसके अलावा खेत-खलिहानों के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन तारों का फायर ऑडिट कराया जाएगा, ताकि आग लगने की संभावनाओं को रोका जा सके.

शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मध्याह्न भोजन के दौरान विद्यालयों में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. वहीं, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सरकारी स्कूल-कॉलेजों के माध्यम से अग्नि सुरक्षा से जुड़े लिफलेट और पंपलेट का वितरण कराया जाएगा.

अग्निशमन वाहनों की मरम्मत पूरी

जिला अग्निशाम पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अग्नि प्रवण काल को देखते हुए सभी अग्निशमन वाहनों और उपकरणों की मरम्मत पूरी कर ली गई है. इसके अलावा पंचायत सचिव, टोला सेवक और आपदा मित्रों की मदद से अग्नि सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आग की घटना की सूचना तुरंत 101 या 112 पर दें, ताकि समय रहते राहत पहुंचाई जा सके.










Post a Comment

0 Comments