राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे बक्सर में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

बताया कि यह विद्यालय स्थानीय समाज की शैक्षिक आकांक्षाओं से प्रेरित होकर स्थापित किया गया है. यह संस्थान आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ छात्रों के बौद्धिक और नैतिक विकास पर विशेष ध्यान देगा.













                                           


  • शिक्षा के क्षेत्र में नया मील का पत्थर साबित होगा विद्यालय
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और खेल प्रशिक्षण के लिए विशेष व्यवस्था
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शाहाबाद क्षेत्र में पहली बार 'वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट' द्वारा निर्मित और 'बिरला ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स' द्वारा संचालित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बक्सर का भव्य उद्घाटन 5 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा. यह स्कूल 12 एकड़ भूमि में फैला है और आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.


इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील सिंह, झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस.एन. पाठक और बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय महाराज की उपस्थिति रहेगी.

शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा यह विद्यालय

वैष्णवी ग्रुप, बक्सर के चेयरमैन प्रदीप राय ने बताया कि यह विद्यालय स्थानीय समाज की शैक्षिक आकांक्षाओं से प्रेरित होकर स्थापित किया गया है. यह संस्थान आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ छात्रों के बौद्धिक और नैतिक विकास पर विशेष ध्यान देगा.

विद्यालय के प्रबंध निदेशक ई. अंकुर राय ने बताया कि यह विद्यालय पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा. बिरला ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होगा और आगामी सत्र 2025-26 से कक्षा 12वीं तक की शिक्षा प्रदान करेगा.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और निःशुल्क खेल प्रशिक्षण

विद्यालय प्रशासन ने यह भी घोषणा की कि छठी कक्षा से ही छात्रों को IIT और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इसके लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे विद्यार्थी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

विद्यालय में बिरला स्पोर्ट्स अकादमी भी संचालित होगी, जहां घुड़सवारी, शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल, फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस और वॉलीबॉल जैसी खेल गतिविधियों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा और वे खेलों में भी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे.

बक्सर में शिक्षा के क्षेत्र में नया मील का पत्थर

यह विद्यालय बक्सर और आसपास के जिलों के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र बनने जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं और प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी के साथ, यह स्कूल छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त करेगा. उद्घाटन समारोह को लेकर छात्रों, अभिभावकों और जिले के शिक्षा प्रेमियों में खासा उत्साह है.











Post a Comment

0 Comments