मलई बराज योजना से खेती को मिलेगी संजीवनी : डीएम

पहले की योजना में बराज पर जल को रोककर सिंचाई की व्यवस्था थी, लेकिन अब वहां पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा. इस पंप हाउस से पानी को उठाकर भोजपुर एवं केसठ-3 वितरणी में पहुंचाया जाएगा. इससे अधिकतम क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.











                                           


  • 5630 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित, किसानों को होगी राहत
  • डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. जिले में मलई बराज योजना के तहत सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इस योजना के निर्माण से 5630 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे चौंगाई, ब्रह्मपुर, डुमरांव, केसठ और नावानगर प्रखंड के किसानों को लाभ मिलेगा. बुधवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मलई बराज योजना के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तेज हुई प्रक्रिया

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान 15 फरवरी 2025 को बक्सर में इस योजना की घोषणा की गई थी. इसके बाद सरकार ने इसे प्राथमिकता देते हुए रिकॉर्ड समय में 25 फरवरी 2025 को मंत्रिपरिषद से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की. इस परियोजना के लिए कुल 204.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

सिंचाई में पानी की कमी होगी दूर

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सोन नहर प्रणाली के अंतर्गत केसठ-03 वितरणी एवं भोजपुर वितरणी के अंतिम छोर तक सिंचाई के समय जलस्राव का अभाव रहता था. इससे चौंगाई, ब्रह्मपुर, केसठ और नावानगर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में कठिनाई होती थी. मलई बराज योजना के माध्यम से इन इलाकों तक पर्याप्त पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी.

कैसे काम करेगी मलई बराज योजना?

मलई बराज योजना के अंतर्गत पहले से निर्मित बराज को इस्तेमाल किया जाएगा. पहले की योजना में बराज पर जल को रोककर सिंचाई की व्यवस्था थी, लेकिन अब वहां पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा. इस पंप हाउस से पानी को उठाकर भोजपुर एवं केसठ-3 वितरणी में पहुंचाया जाएगा. इससे अधिकतम क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

योजना के तहत होने वाले प्रमुख कार्य

कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल नावानगर ने बताया कि योजना के तहत निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे—

  • मलई बराज के शेष दो स्पेन का क्रेस्ट निर्माण
  • पंप हाउस का निर्माण
  • पंप हाउस का अप्रोच चैनल निर्माण
  • केसठ-3 वितरणी एवं भोजपुर वितरणी तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य

इन कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए जल संसाधन विभाग को निविदा प्रकाशन के लिए भेजा गया है.

रोहतास जिले को भी मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत बक्सर जिले के अलावा रोहतास जिले के दावथ प्रखंड में भी 3000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी. इससे दोनों जिलों के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा और उनकी फसलें बेहतर होंगी.

निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नावानगर, रूपसागर पंचायत के मुखिया, अंचलाधिकारी नावानगर एवं स्थानीय किसान उपस्थित रहे.

सरकार की इस पहल से किसानों को अब सिंचाई की समस्या से राहत मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी.











Post a Comment

0 Comments