इस सफलता पर हेमंत को बधाई दी और कहा कि यह बक्सर के लिए गर्व की बात है कि यहां से इतना प्रतिभाशाली युवक निकला है. उन्होंने आशा जताई कि हेमंत मिश्रा ईमानदारी और निष्ठा से देश की सेवा करेंगे.
- बक्सर के लाल ने बढ़ाया जिले का मान
- बजरंगी मिश्रा बोले – परिवार के लिए गौरव का क्षण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2024 में बक्सर के हेमंत मिश्रा ने 13वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है. इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है और जिलेभर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
हेमंत मिश्रा वर्तमान में मिर्जापुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. वे मूल रूप से बक्सर जिले के कुसुरपा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में धोबी घाट, गली नंबर एक में रहते हैं. उनके चाचा और जन सुराज पार्टी के नेता बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं और उनका शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रहा है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बक्सर से प्राप्त की और वर्तमान में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं.
![]() |
माता-पिता, भाई व चाचा के साथ हेमंत |
हेमंत के पिता ओम प्रकाश मिश्रा कैमूर जिले में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता नम्रता मिश्रा एक स्कूल की प्रिंसिपल हैं. उनका छोटा भाई शिशिर मिश्रा आइआइटी से पढ़ाई पूरी कर अमेरिका की एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है.
जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने भी इस सफलता पर हेमंत को बधाई दी और कहा कि यह बक्सर के लिए गर्व की बात है कि यहां से इतना प्रतिभाशाली युवक निकला है. उन्होंने आशा जताई कि हेमंत मिश्रा ईमानदारी और निष्ठा से देश की सेवा करेंगे.
हेमंत की इस सफलता को लेकर बक्सर में खुशी का माहौल है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हेमंत ने यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. उनके परिवार की शिक्षा के प्रति समर्पित पृष्ठभूमि और स्वयं उनका परिश्रम आज रंग लाया है.
यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि बक्सर के युवाओं के लिए भी प्रेरणा है, जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं.
0 Comments