शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ईंट-पत्थर से किए गए इस हमले में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं गांव के चौकीदार हरेराम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इस संबंध में 22 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
 








                                           


  • मठिला गांव में ईंट-पत्थर से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक चौकीदार गंभीर घायल
  • जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप, पुलिस टीम पर हमला कर भागे आरोपी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिला गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर कथित शराब तस्करों और उनके परिजनों ने हमला कर दिया. ईंट-पत्थर से किए गए इस हमले में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं गांव के चौकीदार हरेराम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इस संबंध में 22 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

घटना के संबंध में बताया गया कि कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार को सूचना मिली थी कि मठिला गांव निवासी वीर बहादुर यादव ने अपने घर में शराब की बड़ी खेप मंगवाई है. इस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और छापेमारी शुरू की. पुलिस टीम को देखते ही वीर बहादुर यादव और उसके परिजनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी.

थानाध्यक्ष ने समझाने की कोशिश की कि उनके घर में शराब होने की सूचना पर ही जांच की जा रही है, लेकिन इस पर वे और भड़क गए. आरोप है कि वीर बहादुर और उसके परिवार के सदस्यों ने अचानक पुलिस टीम पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि चौकीदार हरेराम सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.

हमले के दौरान ही कोरानसराय थाने में पदस्थापित पीएसआई राहुल कुमार और गांव के ही चौकीदार सोनू पासवान के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया. घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और वीर बहादुर यादव सहित कुल 22 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हमला करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.












Post a Comment

0 Comments