कहा कि समिति की वर्षों की मेहनत, ज्ञापन और आंदोलनों का यह परिणाम है कि चौसा क्षेत्र के लोगों को अब फिर से मुंबई जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकी है.
![]() |
डॉ मनोज कुमार यादव ने ड्राइवर और गार्ड का मिठाई खिलाकर किया स्वागत |
- चौसा स्टेशन पर पटना–कुर्ला एक्सप्रेस के ठहराव पर यात्रियों ने जताई खुशी
- ड्राइवर का माला, फूल और अंगवस्त्र से किया गया स्वागत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोरोना काल से बंद पड़ी 13201/13202 पटना–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव चौसा स्टेशन पर बहाल हो चुका है. गुरुवार की शाम अप ट्रेन के रुकने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस ऐतिहासिक ठहराव के पहले दिन यात्रियों और स्थानीय लोगों ने स्टेशन पहुंचकर ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का माला, फूल और अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस दौरान चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. डॉ यादव ने कहा कि समिति की वर्षों की मेहनत, ज्ञापन और आंदोलनों का यह परिणाम है कि चौसा क्षेत्र के लोगों को अब फिर से मुंबई जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकी है.
स्वागत समारोह में कन्हैया प्रसाद, ठाकुर कानू, मुख्तार खां, राम लखन पाल (अधिवक्ता), सुनील कुमार सिंह, भरत पांडेय, मो. इदरिश, इंजीनियर नितेश कुमार, नगेंद्र सिंह यादव, मो. आफताब, विनोद यादव, मो. असलम, नाजीर, रामलाल गुप्ता, हो. सलमान, लालू यादव, बब्लू पाल, रमेश यादव, बलजीत पाल, अमरनाथ पाल, कन्हैया माली, उमेश खरवार, सुशील मधेसिया, रामप्रवेश राजभर, मुन्ना खरवार और नीरज चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे.
लोगों ने रेल मंत्रालय और संघर्ष समिति को धन्यवाद देते हुए इसे जन आंदोलन की बड़ी सफलता बताया.
0 Comments