कहा, “रोटरी क्लब सिर्फ समारोह तक सीमित नहीं है, बल्कि हर आपदा और आवश्यकता की घड़ी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य करता है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की पीड़ा को दूर करना हम सभी का मानवीय कर्तव्य है.
- रोटरी क्लब बक्सर ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री, डॉ. दिलशाद व डॉ. मनोज बोले- मदद जारी रहेगी
- 116 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई, चक्की व अहिरौली में लगेगा अगला शिविर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी क्लब बक्सर की ओर से गुरुवार को चौसा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 116 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई. यह वितरण नरबतपुर, अखौरीपुर गोला, मोहनिया रोड, चौसा बाजार के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 7 व 8 सहित अन्य बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किया गया. पीड़ितों को भोजन हेतु आवश्यक खाद्य सामग्री दी गई.
इस आयोजन का नेतृत्व रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने किया. कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव, रोटरी सचिव एस एम साहिल, प्रोजेक्ट चेयर मनोज वर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मीना सिंह, समाजसेवी राजकुमार सिंह, संजय सिंह और उज्जवल महिला विकास केंद्र के रामाशंकर सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.
रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने कहा, “रोटरी क्लब सिर्फ समारोह तक सीमित नहीं है, बल्कि हर आपदा और आवश्यकता की घड़ी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य करता है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की पीड़ा को दूर करना हम सभी का मानवीय कर्तव्य है. हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंच सके.”
वहीं नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा, “बाढ़ के हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं. ऐसे समय में रोटरी क्लब जैसे संगठन समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं. नगर परिषद भी हरसंभव सहयोग को तत्पर है.”
इस आपदा की घड़ी में कई लोगों ने आर्थिक सहयोग देकर रोटरी क्लब की इस मुहिम को मजबूती दी. सहयोग देने वालों में राजेश केशरी, मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार, दीपक अग्रवाल, मनीष कुमार पाण्डेय, निर्मल कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, एस एम साहिल, मीरा देवी, डॉ सीएम सिंह, डॉ शैलेश कुमार श्रीवास्तव, रियासत अली, सौरभ कुमार तिवारी, राजेश गोयल, मंजेश केशरी, आशीष गुप्ता, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, सीए कुमार सागर, संजय कुमार सर्राफ, परशुराम वर्मा, प्रदीप कुमार (चौरसिया) सहित अन्य कई सदस्य शामिल रहे.
रोटरी क्लब ने जानकारी दी कि अगला राहत शिविर चक्की, अहिरौली, केशोपुर इलाकों में आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुंचाई जा सके.
0 Comments