फैशन और टैलेंट का संगम, बक्सर में आईग्लैम ऑडिशन से चुने गए दस सितारे ..

कहा कि पहले केवल मेट्रो शहरों के प्रतिभागी ही ऐसे मंचों तक पहुंचते थे, लेकिन अब छोटे शहरों, कस्बों और गांवों से भी युवा आगे आकर अपनी पहचान बना रहे हैं.










                                           







  • मिसेज, मिस और मिस्टर बक्सर बनने की दौड़ शुरु, आईग्लैम ऑडिशन में दस प्रतिभागी चयनित
  • प्रतिभा को मंच देने बक्सर में हुआ आयोजन
  • निर्णायक मंडल में रहीं मिसेज टॉप मॉडल बंगाल 2025 अंजलि शाह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में गुरुवार को फैशन और पर्सनालिटी विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आईग्लैम संस्था द्वारा मिसेज, मिस और मिस्टर बक्सर के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 10 को आगे की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया.

आईग्लैम की फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर देवजनी मित्रा ने बताया कि संस्था बीते 11 वर्षों से लगातार प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले केवल मेट्रो शहरों के प्रतिभागी ही ऐसे मंचों तक पहुंचते थे, लेकिन अब छोटे शहरों, कस्बों और गांवों से भी युवा आगे आकर अपनी पहचान बना रहे हैं.

ऑडिशन के निर्णायक मंडल में विशेष रूप से बक्सर की बेटी अंजलि शाह मौजूद रहीं, जिन्होंने वर्ष 2025 में मिसेज टॉप मॉडल बंगाल का खिताब अपने नाम किया था. उनकी उपस्थिति ने प्रतियोगियों को नई ऊर्जा दी.

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक, सेल्फ इंट्रोडक्शन और टैलेंट राउंड के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया. आयोजकों के अनुसार चयनित प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर होने वाले ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे.

ऑडिशन के बाद जिन प्रतिभागियों का चयन हुआ, उनमें मिस कैटेगरी से काव्या दुबे, प्रज्ञा मिश्रा और दिव्या कुमारी, मिसेज कैटेगरी से सुमन सिंह और ब्यूटी तिवारी, तथा मिस्टर कैटेगरी से हर्ष कुमार का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. अन्य चयनित प्रतिभागियों के नाम भी जल्द सार्वजनिक किए जाएंगे.

इस अवसर पर स्थानीय लोगों और युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला. आयोजकों ने बताया कि जल्द ही राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया जा सके.








Post a Comment

0 Comments