आरपीएफ के विशेष अभियान में 55 गिरफ्तार, एक दिन में पकड़े गए दर्जनों यात्री ..

इस दौरान महिला बोगी में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 14 पुरुषों को रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर ही पकड़ा, जबकि प्लेटफॉर्म पर तीन व्यक्तियों को चेन खींचकर ट्रेन रोकने की कोशिश करते हुए दबोच लिया गया.

आरपीएफ में मौजूद पकड़े गए लोग








                                           



  • एक हफ्ते से आरपीएफ चला रहा है विशेष अभियान, एक दिन में पकड़े गए दर्जनों यात्री और चेन पुलर
  • महिला-दिव्यांग कोच में अनधिकृत यात्रा पर कड़ी कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर चल रहे आरपीएफ के विशेष अभियान में अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को ही एक दिन के भीतर दर्जनों यात्री नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए, जिनमें महिला कोच में यात्रा कर रहे 14 पुरुष और चेन पुलिंग करने वाले तीन व्यक्ति शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर महिला और दिव्यांग आरक्षित कोचों में विशेष निगरानी अभियान चलाया गया. इस दौरान महिला बोगी में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 14 पुरुषों को रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर ही पकड़ा, जबकि प्लेटफॉर्म पर तीन व्यक्तियों को चेन खींचकर ट्रेन रोकने की कोशिश करते हुए दबोच लिया गया.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह विशेष अभियान पिछले एक सप्ताह से बक्सर स्टेशन पर लगातार चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अब तक कुल 55 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें प्लेटफॉर्म पर अनधिकृत रूप से घूमने वाले, फेरीवाले, महिला और दिव्यांग कोचों में बिना अनुमति यात्रा करने वाले लोग शामिल हैं.

आरपीएफ ने सभी पकड़े गए लोगों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान महिला और दिव्यांग यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है, और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अनधिकृत रूप से आरक्षित कोचों में यात्रा करने से बचें. विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments