बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बने अजय वर्मा, बधाइयों का लगा तांता

बिहार सरकार के मंत्रीमंडल सचिवालय, पटना के आदेश के आलोक में अजय वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके चयन की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.
अजय वर्मा को बधाई देते भाजपा नेता








                                           




  • भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने दी शुभकामनाएं
  • नेतृत्व में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति : हिमांशु चतुर्वेदी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर प्रखंड के प्रतिष्ठित व्यवसायी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा को बीस सूत्री प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. बिहार सरकार के मंत्रीमंडल सचिवालय, पटना के आदेश के आलोक में अजय वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके चयन की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रोहतास जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि अजय वर्मा के नेतृत्व में बीस सूत्री कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को गति मिलेगी और प्रखंड स्तर पर सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्मा लंबे समय से सामाजिक कार्यों और संगठन से जुड़े हुए हैं, उनकी मेहनत और संगठनात्मक कुशलता का लाभ पूरे प्रखंड को मिलेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि बीस सूत्री समिति के अन्य एनडीए कार्यकर्ता भी अब सक्रिय होकर जनहित से जुड़ी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में जुट जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने अजय वर्मा को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.

अजय वर्मा को बधाई देने वालों में भाजपा, संघ और व्यवसायिक समुदाय से जुड़े कई प्रमुख लोग शामिल हुए. इनमें राम विनोद चौधरी, केदारनाथ तिवारी, शंभुनाथ पांडे, मनोज पांडे, धनंजय राय, ज्ञान प्रकाश ओझा, पुनीत सिंह, अजय श्रीवास्तव, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, अंजय चौबे, पवन चौरसिया, दीपक तिवारी, गोरख वर्मा, अमर गोंड, भास्कर सिंह, अमित सिंह दीपक, सोनू राय, अजय भट्ट, सुप्रभात गुप्ता, धर्मेंद्र पांडे, रवि राज, अमृता देवी, मनीष चौबे और शंकर गुप्ता जैसे अनेक नाम प्रमुख रहे.

वक्ताओं ने कहा कि अजय वर्मा हमेशा संगठन और समाज के हित में सक्रिय रहते हैं. उनकी नियुक्ति से प्रखंड के विकास कार्यों में नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि इस नियुक्ति से संगठन को भी मजबूती मिलेगी और आमजन को योजनाओं का लाभ तेजी से मिलेगा.

अंत में अजय वर्मा ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन और समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे.










Post a Comment

0 Comments