शनिवार को बक्सर पहुंचेंगे सिने स्टार मनोज तिवारी, भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर की कथा में करेंगे शिरकत

यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से प्रवचन श्रवण करेंगे. इस आशय की जानकारी स्वयं मनोज तिवारी ने एक वीडियो संदेश जारी कर दी है.









                                           




  • धार्मिक आयोजन को बताया गौरव की बात, आयोजक विजय मिश्रा को दी शुभकामनाएं
  • कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को बताया बड़ा भाई, जताई भावनात्मक जुड़ाव की बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सांसद और भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता मनोज तिवारी 12 अप्रैल को बक्सर पहुंचेंगे. वे यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से प्रवचन श्रवण करेंगे. इस आशय की जानकारी स्वयं मनोज तिवारी ने एक वीडियो संदेश जारी कर दी है.

वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि वे पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी को अपना बड़ा भाई मानते हैं और उनकी कथा में शामिल होना उनके लिए एक आत्मिक अनुभव है. उन्होंने कहा कि ठाकुर जी महाराज केवल एक कथावाचक ही नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले संत हैं. ऐसे में जब बक्सर जैसे पवित्र स्थल पर उनकी श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है, तो उनका पहुंचना निश्चित है.

मनोज तिवारी ने कथा आयोजन के संयोजक विजय मिश्रा को भी इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा ने बक्सर की धरती पर ऐसा आयोजन कराकर पूरे क्षेत्र को धर्म और आध्यात्मिकता से जोड़ने का प्रयास किया है, जो सराहनीय है.

उन्होंने यह भी कहा कि उनका बक्सर से गहरा नाता है. यह भूमि ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहाँ का वातावरण, गंगा का तट, संतों का सानिध्य – सब कुछ आत्मा को शांति प्रदान करता है. ऐसे में जब यहां श्रीमद्भागवत कथा जैसा पवित्र आयोजन हो रहा है, तो यह हर बक्सरवासी के लिए गर्व की बात है.

मनोज तिवारी के आगमन को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और उनके प्रशंसकों में भी उत्साह है. आयोजकों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सुरक्षा सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.

कथा के दौरान वे पूज्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और श्रद्धालुओं को भी संबोधित कर सकते हैं. आयोजन समिति के अनुसार, 12 अप्रैल को कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.










Post a Comment

0 Comments