देवकीनंदन ठाकुर की कथा के समापन पर कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान भोज, विजय मिश्र ने परोसा प्रसाद ..

कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों की सफलता सिर्फ मंच पर बोलने वालों से नहीं होती, बल्कि वे कार्यकर्ता ही इसकी आत्मा होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर हर जिम्मेदारी को निभाते हैं. उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरूरी रहेगी.









                                           





- भागवत कथा की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद
- सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, सहयोगियों संग आयोजकों ने जताया आभार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के आइटीआई मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक प्रति भोज का आयोजन किया गया. यह आयोजन मुख्य आयोजक विजय मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने अपने सहयोगियों संग कार्यकर्ताओं को ससम्मान भोजन परोसा और भागवत कथा को सफल बनाने के लिए उनका आभार जताया.

श्रीमद्भागवत कथा की यह श्रृंखला विख्यात भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम की सफलता में अनेक कार्यकर्ताओं ने तन-मन से सहयोग किया, जिसके प्रति कृतज्ञता स्वरूप यह सम्मान समारोह रखा गया.

इस मौके पर विजय मिश्रा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों की सफलता सिर्फ मंच पर बोलने वालों से नहीं होती, बल्कि वे कार्यकर्ता ही इसकी आत्मा होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर हर जिम्मेदारी को निभाते हैं. उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरूरी रहेगी.

भोजन कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. इसमें राकेश राय उर्फ कल्लू राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पांडेय, नगर पार्षद दीपक सिंह, नवीन राय, प्रमोद मिश्र, राहुल दुबे, रोहित मिश्र, नारायण उपाध्याय, गोपाल जी, रवि सिंह, आशु राय, विराज सिंह, दुर्गेश उपाध्याय 'विद्रोही', प्रेम राय, मनोरंजन पांडेय, अविनाश कुमार, गौरव, प्रियांशु, शुभम, अभिनंदन मिश्र, गोल्डन सिंह, दीपक यादव, अभिषेक मिश्रा, संजीत यादव, अमरेंद्र कुमार, अक्षय ओझा, अमित पाठक, भरत उपाध्याय, कुंदन सिंह, अजय यादव, बैजू मिश्रा, मनीष सिंह, नीरज ठाकुर, मनीष चौबे समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

भोज के दौरान सभी ने पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया और आपसी संवाद के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी यादों को साझा किया. आयोजन में सामाजिक समरसता का माहौल दिखा और सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का उत्साहवर्धन किया.

कार्यक्रम के अंत में विजय मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ एक भोज था, बल्कि कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान और उनके समर्पण का प्रतीक भी था. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में युवाओं की भागीदारी जिस उत्साह से देखने को मिल रही है, वह समाज के लिए एक सकारात्मक संकेत है.









Post a Comment

0 Comments