अब मोकामा से बक्सर तक गंगा किनारे बनेगी सड़क : जे०पी० गंगा पथ परियोजना के विस्तार की मंजूरी ..

इस विस्तार के तहत पश्चिमी दिशा में बक्सर तक और पूर्वी दिशा में मोकामा तक इस सड़क मार्ग का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी को घटाने और तेज़ आवागमन सुनिश्चित करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया.

 









                                           





- बक्सर व मोकामा के बीच बढ़ेगी परिवहन की गति, दियारा क्षेत्र में होगा चौमुखी विकास
- सीएमओ ने ट्वीट कर बक्सर में जे०पी० गंगा पथ परियोजना के विस्तार की जानकारी दी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को ट्वीट कर बक्सर में जे०पी० गंगा पथ परियोजना के विस्तार की जानकारी दी. इस विस्तार के तहत पश्चिमी दिशा में बक्सर तक और पूर्वी दिशा में मोकामा तक इस सड़क मार्ग का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी को घटाने और तेज़ आवागमन सुनिश्चित करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया.

सीएमओ के ट्वीट में कहा गया कि जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है और इस पर लोगों का आवागमन सुगम तरीके से हो रहा है. इसके अलावा, परियोजना का विस्तार दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोईलवर पुल तक) मार्ग तक किया जाएगा, जिससे बक्सर और मोकामा के बीच की दूरी और घटेगी. इससे बक्सर व मोकामा के बीच यातायात का समय कम होगा और दोनों क्षेत्रों के बीच आवागमन तेजी से संभव होगा.

मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के बक्सर व मोकामा तक विस्तार को बक्सर वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार दिया. उनका कहना था कि इस परियोजना के जरिए क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यातायात में सुधार के साथ-साथ स्थानीय विकास भी गति पकड़ेगा. बक्सर के दियारा क्षेत्र का भी इस परियोजना से चौमुखी विकास होगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार और बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, बक्सर के विकास को भी नई दिशा मिलेगी.

यह भी माना जा रहा है कि जे०पी० गंगा पथ के विस्तार से राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर भारी भरकम जाम से निजात मिलेगी, जिससे यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह परियोजना बक्सर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएगी और शहर में यातायात की स्थिति को बेहतर करेगी.

सीएमओ के ट्वीट में मुख्यमंत्री ने परियोजना के कार्य में तेजी लाने के लिए राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए और इसे समय पर पूरा करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

जिले के निवासी इस परियोजना के विस्तार से खुश हैं और इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं. बक्सर की विकास यात्रा में यह एक अहम कदम साबित होगा, जो न सिर्फ यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा देगा.

यहां बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा की थी तथा जिले भर में कई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ खेल मैदान आदि के निर्माण की भी मंजूरी दी थी. इस फैसले को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में हुई चर्चाओं का परिणाम माना जा रहा है.









Post a Comment

0 Comments