अब ग्राहकों को अपनी गाड़ी की धुलाई या पॉलिशिंग के लिए वॉशिंग सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यह सुविधा सीधे उनके घर doorstep पर ही उपलब्ध होगी. मात्र 199 रुपये से कार धुलाई की शुरुआत कर इस स्टार्टअप ने शहर के लोगों को एक नई सुविधा दी है.
- सिर्फ 199 रुपये से कार धुलाई की शुरुआत
- बीटेक और अन्य पढ़ाई कर रहे छात्रों ने मिलकर खड़ा किया व्यवसाय
- घर doorstep पर कार डिटेलिंग की सुविधा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शानदार स्टार्टअप की मिसाल पेश करते हुए बक्सर के युवाओं ने Dashsteam नाम से कार डिटेलिंग और वॉशिंग की एक नई पहल शुरू की है. खास बात यह है कि अब ग्राहकों को अपनी गाड़ी की धुलाई या पॉलिशिंग के लिए वॉशिंग सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यह सुविधा सीधे उनके घर doorstep पर ही उपलब्ध होगी. मात्र 199 रुपए से कार धुलाई की शुरुआत कर इस स्टार्टअप ने शहर के लोगों को एक नई सुविधा दी है.
पढ़ाई के साथ उद्यमिता की राह
इस संस्थान की नींव अनुराग सिंह ने रखी थी. इसके बाद उनके साथ यश कुमार, अमन कुमार, सूर्यांश पाठक और आदित्य तिवारी जैसे साथी जुड़े और मिलकर इसे आगे बढ़ाया. यह सभी बीटेक और अन्य पढ़ाई कर रहे छात्र हैं, जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता की राह चुनी है. उनका मानना है कि पढ़ाई के साथ व्यवसाय चलाना न केवल अनुभव देता है बल्कि रोजगार सृजन की दिशा में भी एक कदम है.
Dashsteam का कार्यालय बसुधारा कॉम्प्लेक्स, कलेक्ट्रेट के पास स्थित है. ग्राहक इसकी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए www.dashsteam.com वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं या फिर 7488928997 नंबर पर कॉल कर सीधे संपर्क कर सकते हैं. इस सुविधा का उद्देश्य उन लोगों को राहत पहुंचाना है, जिन्हें समय की कमी के कारण वॉशिंग सेंटर तक बार-बार जाना मुश्किल होता है.
प्रीमियम सेवाएं और भविष्य की योजना
संस्थान द्वारा इंटीरियर वॉशिंग, एक्सटीरियर वॉशिंग, इंटीरियर पॉलिश, एक्सटीरियर पॉलिश, फोम वॉशिंग और विंडशील्ड पॉलिश जैसी प्रीमियम सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. छात्रों का दावा है कि जितनी कीमत ग्राहक वॉशिंग सेंटर पर जाकर चुकाते हैं, उतनी ही कीमत में वे घर बैठे यह सुविधा ले सकते हैं. इससे समय की बचत तो होगी ही, साथ ही ग्राहकों को गुणवत्ता का भरोसा भी मिलेगा.
Dashsteam के संस्थापक अनुराग सिंह का कहना है कि उनकी टीम का लक्ष्य ग्राहकों को आधुनिक और भरोसेमंद कार डिटेलिंग सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे इसमें और भी नई तकनीकें और सेवाएं जोड़ी जाएंगी. वहीं, साथी सदस्य यश कुमार ने कहा कि यह पहल युवाओं को यह संदेश देती है कि यदि ठान लिया जाए तो शिक्षा के साथ उद्यमिता भी संभव है.
भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए टीम ने बताया कि उनका विज़न केवल बक्सर तक सीमित नहीं है. आने वाले समय में वे इस सेवा का विस्तार आसपास के जिलों और बड़े शहरों तक करने की तैयारी में हैं. साथ ही, ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से बुकिंग और ट्रैकिंग की सुविधा शुरू करने की भी योजना है, जिससे ग्राहक और ज्यादा आसानी से इस सेवा का लाभ उठा सकें.
आत्मनिर्भरता की नई दिशा
इस स्टार्टअप के जरिये बक्सर में न केवल नई सुविधा का आगाज हुआ है बल्कि युवाओं ने यह भी दिखाया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं. Dashsteam शहर के उन कार मालिकों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो अपनी गाड़ियों को साफ-सुथरा और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं लेकिन समय की कमी के कारण वॉशिंग सेंटर तक नहीं जा पाते.
युवाओं का यह प्रयास बक्सर में रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई दिशा की ओर इशारा करता है. उम्मीद है कि Dashsteam की यह पहल भविष्य में और भी बड़ी सफलता की मिसाल बनेगी.
वीडियो :
0 Comments