‘तानाशाही नहीं चलेगी’ नारे के साथ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

कहना है कि देश के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा बार-बार की जा रही कार्रवाई चुनावी डर का प्रतीक है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित सिंडिकेट नहर से आक्रोश मार्च निकालते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया.










                                           




  • बक्सर में आक्रोश मार्च, मोदी सरकार का पुतला दहन
  • नेताओं ने कार्रवाई को बताया कायरतापूर्ण, जनता से सड़कों पर उतरने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार बुधवार को बक्सर में जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा बार-बार की जा रही कार्रवाई चुनावी डर का प्रतीक है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित सिंडिकेट नहर से आक्रोश मार्च निकालते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया.

इस प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है, तब-तब मोदी सरकार ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर गांधी परिवार को निशाना बनाती है. सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने "नरेंद्र मोदी हाय-हाय" और "नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाते हुए मोदी सरकार की आलोचना की और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया.

प्रदर्शन के दौरान उपस्थित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि यह कार्रवाई कायरतापूर्ण है. पिछले 11 वर्षों से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है, लेकिन वे कभी डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी.

इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा, जय राम राम, त्रिलोकी मिश्रा, प्रदेश प्रतिनिधि विनय सिंह, निर्मला देवी, राम प्रसन्न द्विवेदी, वीरेंद्र राम, महिमा उपाध्याय, त्रियोगी मिश्रा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, महिला कांग्रेस की नेत्री रूनी देवी और कुमकुम देवी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री ईशान त्रिवेदी, अभय मिश्रा, रोहित उपाध्याय, राम प्रसाद द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी अजय यादव, बबन तुरहा और दीपक कुमार ने भी भाग लेकर प्रदर्शन को समर्थन दिया.

नई दिल्ली से भारत निर्वाचन आयोग की दो दिवसीय बैठक में भाग लेकर लौटे डॉ. मनोज पांडेय ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांधी परिवार से डर गई है, इसलिए बार-बार एफआईआर और ईडी की कार्रवाई कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यह देश के शहीदों का अपमान है और जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए डॉ. पांडेय ने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री को तुरंत केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए और बिहार सरकार को भंग कर जनता के बीच जाना चाहिए. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतरें और ऐसी तानाशाही प्रवृत्तियों का विरोध करें.










Post a Comment

0 Comments