कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने निभाया. पूर्व मुखिया खोभारी पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.

- बक्सर में लोजपा रामविलास ने भव्य रूप से मनाई अंबेडकर जयंती
- कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भागीदारी, संविधान व आरक्षण की मजबूती पर जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोजपा रामविलास की ओर से सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती राजपुर विधानसभा क्षेत्र के खरहना और देवढिया गांव में धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने निभाया. पूर्व मुखिया खोभारी पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सह पूर्व डुमरांव विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम स्थल ‘जय भीम’ और ‘बाबा साहब अमर रहें’ के नारों से गूंजता रहा. वहीं, भीम गीतों की प्रस्तुति ने भी कार्यक्रम को ऊर्जावान बना दिया.
मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर आधुनिक भारत के भगवान हैं. उन्होंने कहा कि अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने हर वर्ग को अधिकार दिया और देश को एक नई दिशा दी. संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र की रक्षा के लिए स्व. रामविलास पासवान ने हमेशा संघर्ष किया. सिंह ने कहा कि आज जरूरत है कि हर घर में बाबा साहब की पूजा हो और उनके विचारों को अपनाया जाए.
अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि जब तक वे हैं, संविधान और आरक्षण को कोई कमजोर नहीं कर सकता. उन्होंने बाबा साहब की जयंती को सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया.
समारोह में लोजपा रामविलास के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बारी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, आईटीसेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, जिला महासचिव ध्रुप पासवान, सोमप्रकाश पासवान, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, विजय नारायण तिवारी, धर्मेंद्र चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मदन पासवान, जिला सचिव संजीत पासवान, संजय पासवान, मननु पासवान, मुन्ना पासवान, रामप्रवेश राम, वंटी रिस्पॉन्स, राजेन्द्र पासवान, अजय पासवान, छठे ठाकुर, कन्हैया पासवान, राधेश्याम पासवान, गिरजा पासवान, विजय मिश्रा, अलख चौरसिया, हरिहर सिंह, श्रीभगवान पासवान, दयाशंकर ठाकुर, धर्मेंद्र रजक, रामाकांत साह, अनिल चौरसिया, संतोष पासवान, सिपू पासवान, अभिमन्यू कुमार, रुपलाल पासवान, नीतीश रजक, नन्दन किशोर पासवान, छोटक पासवान, जमीनदार पासवान, जंगली पासवान, गोपाल पासवान, लाल जी पासवान, मंगरु पासवान, महेंद्र पासवान, गुप्त पासवान, मंटु पासवान, साहेब पासवान, रोहित पासवान, विक्रम पासवान और कन्हैया चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और संविधान की रक्षा के संकल्प को नई ऊर्जा दी. आयोजकों ने इस मौके को बाबा साहब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बताया.
0 Comments