बताया कि यह मिल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगी, जिसमें स्वचालित मशीनों द्वारा आटा, मैदा और सूजी का उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिल की स्थापना का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण उत्पाद लोगों को उपलब्ध कराना है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देना और किसानों को लाभ पहुंचाना भी है.
- हरिकिशनपुर गांव में खुलेगा फ्लावर मिल, युवाओं को मिलेगा रोजगार
- सतुआन पर्व पर होगा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सतुआन पर्व के शुभ अवसर पर मंगलवार को हरिकिशनपुर गांव में स्वास्तिक एग्रोटेक फ्लावर मिल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. इस मिल का शुभारंभ प्रख्यात संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के करकमलों से सुबह दस बजे संपन्न होगा. वहीं समारोह में भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गायक और अभिनेता अरविंद अकेला ‘कल्लू’ अपने गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी खास बनाएंगे. उनके साथ कई अन्य कलाकारों की भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.
स्वास्तिक एग्रोटेक के प्रबंध निदेशक गणेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह मिल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगी, जिसमें स्वचालित मशीनों द्वारा आटा, मैदा और सूजी का उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिल की स्थापना का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण उत्पाद लोगों को उपलब्ध कराना है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देना और किसानों को लाभ पहुंचाना भी है.
गणेश पांडेय ने बताया कि इस मिल के शुरू होने से 50 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अतिरिक्त, गेहूं की स्थानीय खरीद से किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय स्तर पर ही उत्पादन और वितरण प्रणाली को मजबूत करना चाहते हैं ताकि गांव की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके.
संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि सतुआन जैसा शुभ पर्व नई शुरुआत के लिए सर्वोत्तम होता है. यह मिल ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. उद्घाटन के बाद भजन संध्या, कलाकारों की प्रस्तुति और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है, जिससे यह आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से भी विशेष बन जाएगा.
0 Comments