दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, और चालक केबिन में फंस गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर व जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है.









                                           




 

  • हादसा एनएच-120 पर, ट्रक चालक केबिन में फंसा
  • स्थानीय लोग दुर्घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रविवार की सुबह बक्सर के एनएच-120 पर कोरान सराय थाना के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक चालक की जान चली गई। तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, और चालक केबिन में फंस गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर व जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चवल यादव ट्रक चालक थे और बालू लेकर जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे थे. वह कई वर्षों से ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. हादसा रविवार सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब उनकी ट्रक कोरान सराय के समीप सड़क किनारे खड़ी एक अन्य ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि चालक ट्रक के केबिन में फंस गया. घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत पुलिस को सूचित करने में सफल रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और शव को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला.

मृतक के परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मच गया है. चवल यादव के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-120 पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने इस मार्ग पर सुरक्षा के इंतजामों की मांग की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.










Post a Comment

0 Comments