प्लेटफॉर्म पर अचानक आग लग गई. बताया गया कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. सूचना मिलते ही अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय, बक्सर से पानी भरा वाहन मौके के लिए रवाना किया गया.
- अग्निशमन विभाग की तत्परता से टली बड़ी घटना
- सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म पर अचानक आग लग गई. बताया गया कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. सूचना मिलते ही अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय, बक्सर से पानी भरा वाहन मौके के लिए रवाना किया गया.
अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया. उनकी मुस्तैदी के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और आम लोगों ने अग्निशमन विभाग की इस तत्परता की सराहना की और राहत की सांस ली.
जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर पूरा अग्निशमन कार्य संपन्न कराया गया. इस दौरान सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और स्थिति की निगरानी करते रहे.
आग लगने की वजह से कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही, लेकिन जल्द ही हालात सामान्य हो गए. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने अग्निशमन विभाग के प्रयासों की खुलकर तारीफ की और कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी. प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
0 Comments