घर से निकला युवक संदिग्ध हालात में लापता, सुसाइड मैसेज से परिजनों में दहशत ..

मैसेज के बाद पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों का कहना है कि रितेश ने अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया है, जिससे संपर्क पूरी तरह टूट गया है. 

 






                                         



  • छोटी बहन के मोबाइल पर एटीएम और पासबुक छोड़ने का मैसेज भेजकर हुआ गायब
  • नगर थाना में मां ने दी गुमशुदगी की लिखित सूचना, पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के नगर थाना क्षेत्र से एक युवक के संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला सामने आया है. युवक के द्वारा परिजनों को भेजे गए मैसेज ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. मामले को लेकर मां ने नगर थाना में आवेदन देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.

नगर थाना को दिए गए आवेदन में चरित्रवन नौलंखा मंदिर के पास वार्ड संख्या 06 की रहने वाली श्वेता देवी ने बताया है कि उनका बड़ा बेटा रितेश कुमार पाल, उम्र करीब 22 वर्ष, दिनांक 11 जनवरी 2026 को लगभग 9 बजे दिन में बिना कुछ बताए घर से निकल गया. घर से निकलने के बाद रितेश ने अपनी छोटी बहन के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि उसका एटीएम और बैंक पासबुक घर पर है और वह मरने जा रहा है.

इस मैसेज के बाद पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों का कहना है कि रितेश ने अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया है, जिससे संपर्क पूरी तरह टूट गया है. परिजनों को आशंका है कि नया खून होने के कारण कहीं वह कोई गलत कदम न उठा ले.

श्वेता देवी ने बताया कि बेटे के लापता होने के बाद उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से फोन पर संपर्क किया, लेकिन रितेश का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका. थक हारकर उन्होंने नगर थाना बक्सर में लिखित आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

आवेदन के अनुसार, रितेश कुमार पाल घर से निकलते समय भूरे रंग की हुडी, नीले रंग का ट्राउजर और पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए था. उसकी लंबाई करीब 5 फीट 3 इंच है, शरीर दुबला-पतला और रंग गोरा है.

मां ने पुलिस से इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए त्वरित कानूनी कार्रवाई करने और बेटे का जल्द से जल्द पता लगाने का अनुरोध किया है. फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटने की बात कह रही है.








Post a Comment

0 Comments