राष्ट्रीय युवा दिवस पर “रन फ़ॉर स्वदेशी” कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन ..

जारी सूचना के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं से अपील की गई है कि वे सुबह 9 बजे तक सेंट्रल जेल त्रिमुहानी फील्ड में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.


 






                                         





  • स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं में राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी का संकल्प
  • मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक आनंद मिश्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन रहेंगे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जिले में “रन फ़ॉर स्वदेशी” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी की उपस्थिति रहेगी. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक बक्सर आनंद मिश्रा तथा भारतीय जनता पार्टी बक्सर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. आयोजन के दौरान स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया जाएगा, जिससे युवा वर्ग ऊर्जा, अनुशासन और देशभक्ति से प्रेरित हो सके.

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जारी सूचना के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं से अपील की गई है कि वे सुबह 9 बजे तक सेंट्रल जेल त्रिमुहानी फील्ड में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि “रन फ़ॉर स्वदेशी” केवल एक दौड़ नहीं बल्कि स्वदेशी, राष्ट्रवाद और युवा शक्ति के संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने और अनुशासन के साथ कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.







Post a Comment

0 Comments