जिले के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. जिले के पांच जूडो खिलाड़ियों ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बक्सर का परचम पूरे राज्य में लहरा दिया.
![]() |
प्रशिक्षक और अधिकारियों के साथ खिलाड़ी |

- पटना खेल भवन में हुआ ट्रायल, बिहार जूडो संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
- उत्कृष्ट प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने जिले का बढ़ाया मान, चयन की दौड़ में बनाए मजबूत दावेदार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजधानी पटना के खेल भवन में बुधवार को आगामी खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन बक्सर जिले के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. जिले के पांच जूडो खिलाड़ियों ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बक्सर का परचम पूरे राज्य में लहरा दिया.
खास बात यह रही कि ट्रायल में भाग लेने वाले पांचों खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे, जो जिले के खेल इतिहास के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इन विजेता खिलाड़ियों के नाम हैं — श्रद्धा नंदनी (-40 किलोग्राम), सिमरन कुमारी (-48 किलोग्राम), बालमुकुंद कुमार (-55 किलोग्राम), सत्यम चौबे (-73 किलोग्राम) और अंकित राय (-81 किलोग्राम). इन सभी खिलाड़ियों ने न केवल अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन और जुझारूपन से अन्य खिलाड़ियों के लिए भी मिसाल कायम की.
खेलो इंडिया जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आयोजन के लिए चयनित होने की दिशा में यह ट्रायल बेहद अहम माना जा रहा था. बक्सर जिले के कोचों और संघ के पदाधिकारियों ने पहले से ही खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया था, जिसका असर मैदान में साफ तौर पर दिखाई दिया. खिलाड़ियों की जीत के बाद पटना खेल भवन में खुशी का माहौल रहा और उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ उनका उत्साहवर्धन किया.
मौके पर बिहार जूडो संघ के सचिव राम उदय सिंह, बक्सर जिला जूडो संघ के सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक यादव समेत कई अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता वर्षों की मेहनत और निरंतर अभ्यास का परिणाम है. उन्होंने आशा जताई कि ये खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार और बक्सर का नाम रोशन करेंगे.
जिला जूडो संघ के सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी ने कहा कि खिलाड़ियों की यह सफलता पूरे जिले के लिए प्रेरणास्पद है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को और भी बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें खेलो इंडिया के मुख्य आयोजन के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने खिलाड़ियों के परिजनों को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग और समर्थन से यह सफलता संभव हो सकी.
कोषाध्यक्ष आलोक यादव ने कहा कि बक्सर की जूडो टीम में काफी प्रतिभा है और अगर ऐसे ही सहयोग मिलता रहा तो भविष्य में जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे.
इस उपलब्धि के बाद जिले के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है. जूडो खिलाड़ियों की इस जीत ने बक्सर को राज्य के खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है. अब सभी की निगाहें खेलो इंडिया के मुख्य आयोजन पर टिकी हैं, जहां ये खिलाड़ी एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने उतरेंगे.
0 Comments