स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
- बक्सर-कोइलवर तटबंध के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
- रामदास राय डेरा थाना पुलिस की सतर्कता से पकड़ाए आरोपी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रामदास राय डेरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बक्सर-कोइलवर तटबंध के समीप समत स्थान के पास वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से विदेशी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शुभम राज ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान एक सफेद रंग की टाटा टियागो कार को जांच के लिए रोका गया. जांच में कार के डिक्की से प्रति 500 एमएल के 15 पैकेट विदेशी शराब बरामद हुए. शराब की यह खेप बिहार में खपत के उद्देश्य से अवैध रूप से लाई जा रही थी.
पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश कुमार सिंह, पिता स्व. जितेंद्र सिंह, ग्राम- भुलाई कैथल, थाना- अमनौर, जिला- सारण और संदीप केशरी, पिता- मोहन केशरी, ग्राम- रेवती, जिला- बलिया के रूप में हुई है.
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जब्त कार को थाना लाया है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी. प्रारंभिक जांच में यह तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है.
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि शराब तस्करी पूरी तरह रोकी जा सके.
0 Comments