बक्सर में अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई ..

लगभग 4 करोड़ 3 लाख 39 हजार रुपये का आर्थिक दंड वसूल किया गया. जब्त वाहनों में 97 ओवरलोड ट्रक, 117 गीला बालू लदे ट्रक, 71 बिना ढके हुए खनिज लदे ट्रक और 3 बिना लाल पट्टी के वाहन शामिल रहे. इन कार्रवाइयों में 9 प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 1 गिरफ्तारी भी की गई.


 









                                           



  • 2024-25 में 288 वाहन जब्त, 4 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला
  • दलसागर टॉल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु पर चेकिंग अभियान तेज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : (Buxar Illegal Mining News): जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर बक्सर में अवैध खनन (Buxar Illegal Mining) और अवैध परिवहन (Illegal Transportation of Sand) के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. खान एवं भू-तत्व विभाग के नियमों के उल्लंघन पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में बक्सर खनन विभाग (Buxar Mining Department) ने कुल 1046 छापेमारी की. इस दौरान 288 वाहनों को जप्त किया गया और लगभग 4 करोड़ 3 लाख 39 हजार रुपये का आर्थिक दंड वसूल किया गया. जब्त वाहनों में 97 ओवरलोड ट्रक, 117 गीला बालू लदे ट्रक, 71 बिना ढके हुए खनिज लदे ट्रक और 3 बिना लाल पट्टी के वाहन शामिल रहे. इन कार्रवाइयों में 9 प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 1 गिरफ्तारी भी की गई.

वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह में भी अभियान की रफ्तार बनी रही. इस दौरान 27 वाहनों को जप्त करते हुए 28 लाख 6 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन (Illegal Sand Mining in Buxar) और परिवहन के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा.

अवैध परिवहन रोकने के लिए दलसागर टॉल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु (Veer Kunwar Singh Setu Buxar) पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. यातायात पुलिस NH-922 पर बालू लदे ट्रकों को एक लेन में लगाने की कार्रवाई कर रही है ताकि सेतु और हाईवे पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो.

गौरतलब है कि वीर कुंवर सिंह सेतु के निकट खनन विभाग, परिवहन विभाग और मद्य निषेध विभाग का इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (Integrated Check Post Buxar) बनकर तैयार हो गया है. इससे अब वाहनों की जांच और अधिक प्रभावी हो गई है.

प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे खनिज विभाग के नियमों (Buxar Mining Rules) का पालन करते हुए ही वाहनों का परिचालन करें. विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी.










Post a Comment

0 Comments