महुआरी अग्निकांड पीड़ितों से मिले भाजपा नेता अमित पांडेय, आर्थिक सहायता कर दिया भरोसा

पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पार्टी हर संभव सहायता करेगी और सरकारी राहत दिलाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के लिए जोड़ी गई रकम और वर्षों की मेहनत इस अग्निकांड में राख हो गई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.










                                           




- बेटी की शादी के लिए जोड़ी रकम समेत घर का सारा सामान जलकर खाक
- भाजपा नेता बोले, संकट की इस घड़ी में परिवार को नहीं छोड़ा जाएगा अकेला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत के महुआरी गांव में रविवार रात हुए भीषण अग्निकांड के बाद अब सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता अमित पांडेय ने पीड़ित शालिक दुबे के घर पहुंचकर हालचाल लिया और आर्थिक सहायता प्रदान की.

भाजपा नेता ने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पार्टी हर संभव सहायता करेगी और सरकारी राहत दिलाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के लिए जोड़ी गई रकम और वर्षों की मेहनत इस अग्निकांड में राख हो गई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इस परिवार के पुनर्वास में समाज को भी सहयोग करना चाहिए.

रविवार रात करीब 9 बजे रसोई में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई थी. चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. शालिक दुबे की 18 वर्षीय बेटी छाया दुबे, भाभी शांति दुबे और 12 वर्षीय भतीजी प्रिया दुबे इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गईं. तीनों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना में दो लाख रुपये नकद, तीन मोटरसाइकिल, एक साइकिल, साल भर का अनाज और कपड़े समेत पूरा घर जलकर खाक हो गया. गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की और फिर दमकल विभाग को सूचना दी गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इससे पहले चौसा उप प्रमुख मोहित दूबे भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से नुकसान का आकलन तो कर लिया गया है, लेकिन अभी तक मुआवजे के विषय में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. वे खुद अंचलाधिकारी से बात कर इस मामले में पहल करेंगे.

अब गांव वाले प्रशासन से शीघ्र राहत राशि की मांग कर रहे हैं. पीड़ित परिवार उम्मीद लगाए बैठा है कि सरकार और समाज दोनों मिलकर उनकी मदद के लिए आगे आएंगे.









Post a Comment

0 Comments